UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद में शादी के बाद एक युवक को पता चला कि उसकी पत्नी लड़की नहीं है। बल्कि वह ट्रांसजेंडर है। युवक ने इस पर ससुरालियों से आपत्ति जताई तो उसकी पत्नी और ससुरालियों ने डरा धमकाकर चुप करा दिया। इस घटना को चार साल हो गए। युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी ने 20 लाख रुपए रंगदारी मांगी है। अब पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।
ससुरालियों के खिलाफ धोखाधड़ी व रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज
प्रदेश के मुरादाबाद में एक अजीब घटना हुई है। जहां पर शादी के बाद एक युवक सुहागरात मनाने पहुंचा। लेकिन सुहाग की सेज पर ही उसको पता चला कि उसकी पत्नी कोई लड़की नहीं, बल्कि ट्रांसजेंडर है। पता चलने पर युवक के होश उड़ गए। इस संबंध में युवक ने पत्नी, साले और ससुरालियों के खिलाफ धोखाधड़ी व रंगदारी की धाराओं में केस दर्ज करा दिया है। मामला ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र का है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है।
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले बिजनौर से हुई थी। सुहागरात के समय जब वह पत्नी के पास गया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी लड़की नहीं, ट्रांसजेंडर है। उसने पत्नी से इस संबंध में पूछताछ की तो पत्नी और उसके ससुरालियों ने मिलकर डराया—धमकाया और झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी दी। इससे वह काफी डर गया। लेकिन पत्नी और ससुरालीजन फायदा उठाते हुए चार तक रंगदारी वसूलते रहे।
पत्नी और ससुराल के लोग सीधा धमकी पर उतर आए
पीड़ित ने बताया कि शादी के समय वह बड़े धूमधाम से बारात लेकर बिजनौर गया था। अगले दिन विदाई कराकर पत्नी को घर लाया। लेकिन जब रात के समय सुहागरात मनाने गया तो उसकी पत्नी की असलियत सामने आई। उसकी पत्नी ट्रांसजेंडर थी। उस समय पत्नी ने बताया कि उसका इलाज चल रहा है। जल्द उसके महिला वाले जननांग उत्पन्न होंगे। लेकिन युवक ने रिश्ता तोड़ने की बात की तो पत्नी और ससुराल के लोग सीधा धमकी पर उतर आए।
मजबूरी में वह चुप्पी साधकर पत्नी के जननांग उत्पन्न होने का इंतजार करने लगा। इसी बीच उसकी पत्नी और ससुराल वालों ने 20 लाख की डिमांड की। रुपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। यहां तक कई बार उसके घर आकर मारपीट की। इस यातना से तंग आकर पीड़ित ने अब पुलिस में शिकायत की है।