देहरादून। इस साल चार धाम यात्रा 2023 का सफर काफी महंगा होगा। बसों से चारधाम यात्रा किराए में वृद्धि की जाएगी। यात्रा का किराया पांच फीसदी बढ़ाया जाएगा। संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने आज अपनी बैठक में निर्णय लिया है। समिति का कहना है कि नया किराया परिवहन विभाग की ओर से तय किराए से काफी कम है।
मंगलवार को गढ़वाल मोटर्स ओनर्स एसोसिएशन के कार्यालय में संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की बैठक हुई। समिति के अध्यक्ष संजय शास्त्री ने कहा कि महंगाई का असर वाहनों के खर्चों पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि डीजल के साथ ही स्पेयर पार्ट्स का खर्च काफी बढ़ गया है।
बस के किराए में होगी 5 प्रतिशत की वृद्धि
उन्होंने कहा कि पिछले साल चार धाम यात्रा किराए में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी। जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों को नुकसान उठाना पड़ा था। उन्होंने कहा समिति ने इस बार चारधाम यात्रा किराए में पांच फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। बैठक के दौरान जीएमओ अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल, केजीएमयू अध्यक्ष जितेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहे।
20 फीसदी बढ़ेगा केदारनाथ हेली सेवा किराया
इसी के साथ चारधाम यात्रा के दौरान संचालित केदारनाथ हेलीसेवा किराया तीन साल के लिए तय होगा। इस बार हेली सेवा किराए में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की पूरी संभावना है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर में एविएशन कंपनियों की तरफ से दी गई दरों के आधार पर किराया निर्धारित किया जाएगा।