भाजपा नेता और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस खुशबू सूंदर ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि आठ साल की उम्र में ही उनके पिता ने उनका यौन शोषण किया। खुशबू का ये खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल है. भाजपा नेता राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी हैं. उन्होंने महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने बचपन के यौन शोषण के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया।
आठ साल की उम्र हुआ यौन शोषण
एक बाल कलाकार के रूप में फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत करने वाली खुशबु ने कहा कि उन्होंने अपने पिता की करतूत के बारे में अपनी माँ को बताने की कोशिश की लेकिन मेरी माँ अपने पति को देवता की तरह पूजती थीं, इसलिए उन्होंने यह बात अपनी माँ से नहीं कही क्योंकि उन्हें डर था कि उनकी माँ उनकी बात पर विशवास नहीं करेंगी। खुशबू ने बताया कि उनके पिता उनका उस समय यौन शोषण किया जब वो सिर्फ आठ साल की थी, खुशबू ने बताया कि 15 साल की उम्र तक पिता के खिलाफ बोलने की हिम्मत ही नहीं थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग की हैं सदस्य
खुशबू ने अपना राजनीतिक कैरियर 2010 में DMK के साथ किया था, बाद में वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गयी और अब भाजपा में हैं. 2021 में उन्होंने तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया लेकिन डीएमके के एन एझिलन से हारका सामना करना पड़ा. सरकार ने उन्हें राष्ट्रिय महिला आयोग का सदस्य नामित किया है. खुशबू साउथ फिल्मों की जानी मानी हीरोइन रह चुकी हैं, एक लम्बे गैप के बाद उन्होंने सहायक अदाकारा के रूप में दोबारा अपने फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत की है. खुशबू अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. मुस्लिम परिवार में जन्मी खुशबू ने तमिल डायरेक्टर और एक्टर सी. सुंदर के साथ अपना घर बसाया।