सिक्किम में सेना का एक ट्रक खाई में पलट जाने से 16 जवानों की मौत हो गयी वहीँ चार जवान बुरी तरह घायल हो गए. यह हादसा सिक्किम के जेमा में सुबह के समय उस वक्त हुआ जब उत्तरी सिक्किम में भारत-चीन सीमा के पास सेना का ट्रक का सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरा। घायलों को हेलीकाप्टर की मदद से सैन्य अस्पताल ले जाया गया है.
ढलान पर कण्ट्रोल खो बैठा ड्राइवर
जानकारी के मुताबिक सेना के ट्रक में 20 जवान सवार थे और सीमा पर बनी चौकियों की तरफ जा रहे थे, इस दौरान राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किमी दूर ज़ेमा पहुंचने पर ट्रक सड़क से फिसलकर काफी गहरी खाई में जा गिरा। खाई में गिरने के बाद ट्रक पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. ये ट्रक उन तीन ट्रकों के उस काफिले का हिस्सा था जो चट्टेन से थांगू के लिए निकले थे. जेमा में एक मोड़ पर ढलान से मुड़ते समय ट्रक खाई में जा गिरा. हादसे में 3 जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 13 जवान शहीद हो गए. जवानों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए गंगटोक के सरकारी अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमॉर्टेम के बाद बाद जवानों के शवों को सेना के हवाले कर दिया जायेगा.
प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर दुख जताया है. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सन्देश में कहा कि बहादुर सेना के जवानों के शहीद होने से उन्हें “दुख” है. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. वहीँ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. रक्षा मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है, सड़क दुर्घटना में सेना के जवानों के शहीद होने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभारी है.