Narcotics Raid in Agra: नारकोटिक्स टीम ने आगरा कैंट स्टेशन के पार्सल रूम पर छापा मारकर पांच करोड रुपए की नकली सिरप पकड़ी है। जो बिहार के रास्ते बांग्लादेश भेजी जाने की तैयारी थी। यूपी के आगरा में एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स (एएनटीएफ) और पुलिस ने आज शनिवार को सिकंदरा और बिचपुरी में नकली दवाओं दो फैक्टरी पकड़ी। इनमें रेपर, पैकिंग मशीन, कच्चा माल सीज किया हैं। आगरा कैंट स्टेशन पार्सल कक्ष से कफ सिरप जब्त किया हैं। जिसकी कीमत पांच करोड़ बताई गई है। दवा माफिया की पत्नी सहित छह लोग हिरासत में लिए हैं। दवा माफिया फरार है।
सहायक आयुक्त औषधि अतुल उपाध्याय ने बताया कि एएनटीएफ टीम ने आगरा कैंट स्टेशन पर पार्सल कक्ष में छापा मारकर करीब 5 करोड़ कीमत के कफ सिरप जब्त किए हैं। यहां से पता चलने के बाद सिकंदरा के प्राची टावर चौकी के श्री राधाकृष्ण एजुकेशन इंस्टीट्यूट के गोदाम पर छापा मारा। जहां पर नामी गिरामी कंपनी के रेपर, पैकिंग मशीन, रसायन, कच्चा माल के अलावा पैक दवाएं बरामद हुई हैं। इन दवाओं की कीमत भी ढाई करोड़ बताई जा रही है।
मकान मालिक अजीत पाराशर छापेमारी के दौरान आ गए। उसने बताया कि करीब चार महीने पहले 12 हजार रुपए किराये पर गोदाम उठाया है। उसने किरायानामा दिखाया। कर्मचारी से पूछताछ के बाद टीम ने बिचपुरी मघटई स्थित फैक्टरी पर छापा मारा। जहां से रोहित कुशवाह को पकड़ा। उसने खुद को विजय गोयल की गाड़ी का चालक बताया। उसने बताया कि फैक्टरी विजय गोयल ने किराये पर ली हुई है। इसका संचालन नरेंद्र शर्मा करता है। फैक्टरी से टीम ने दवाएं जब्त की। जब्त दवाओं की कीमत पांच करोड़ से अधिक बताई जा रही है। दवा फैक्टरी बिना लाइसेंस के चल रही थी।
डीसीपी सूरज राय ने बताया कि नकली दवाओं की फैक्टरी चलाने वाले गिरोह का सरगना भोगीपुरा निवासी विजय गोयल फरार है। दवा माफिया की पत्नी रेखा गोयल, बोदला निवासी रोहित, मुकेश कुमार, मकान मालिक अजीत पाराशर, सनीराज को हिरासत में लिया है।
Narcotics Raid: आगरा में पकड़ी पांच करोड़ की नकली कफ सीरप, बांग्लादेश होती थी सप्लाई
Date: