depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

भविष्य के कप्तान के लिए सामने आये पंत और यशस्वी के नाम

फीचर्डभविष्य के कप्तान के लिए सामने आये पंत और यशस्वी के नाम

Date:

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही रोहित शर्मा ने कप्तानी से इस्तीफ़ा न दिया हो या कह सकते हैं कि सन्यास की घोषणा न की हो लेकिन सिडनी टेस्ट आते आते कहीं न कहीं यह बात पक्की हो गयी थी बोर्ड अब रोहित शर्मा से आगे देख रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद शनिवार को बीसीसीआई की जो समीक्षा बैठक हुई उसमें तमाम चर्चाओं में मुख्य चर्चा इस बात पर हुई कि रोहित शर्मा के बाद कौन? हालाँकि रोहित शर्मा चाहते हैं कि अभी उन्हें थोड़ा मौका और दिया जाए लेकिन उनका भी कहना है कि उन्होंने भी नए कप्तान की तलाश शुरू करने के लिए बोर्ड से कह दिया है.

रोहित शर्मा की बल्लेबाज़ी पर तो उंगलियां उठ ही रही थीं, न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीनों टेस्ट में हार और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 1-3 से हार के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाने के बाद उनकी कप्तानी पर भी सवाल उठ रहे हैं. जो ख़बरें आ रही हैं उनके मुताबिक नए कप्तान के लिए चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच गौतम गंभीर में चर्चा शुरू हो गयी है. यूँ तो रोहित के रेप्लेस्मेंट के लिए कई नाम सामने हैं. बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं. सूर्यकुमार यादव टी 20 टीम को संभाले हुए हैं लेकिन जिस खिलाड़ी पर हेड कोच की नज़र है वो नाम चौंकाने वाला है. कहा जा रहा है कि बैठक में गंभीर ने युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पर अपना भरोसा जताया, हालाँकि सेलेक्टर्स ऋषभ पंत पर सहमत दिखाई दे रहे हैं. बुमराह का नाम इसलिए चर्चा में नहीं आया क्योंकि उनके साथ फिटनेस का हमेशा सवाल रहता है.

ख़बरों के मुताबिक बोर्ड शायद रोहित को थोड़ा समय और देने को तैयार हो गया है, चैंपियंस ट्रॉफी और संभवतः इंग्लैंड दौरे तक उनकी कप्तानी बरकरार रहेगी। रोहित शर्मा ने भी कहा दिया हैं कि नया कप्तान मिलने तक वो ज़िम्मेदारी संभालेंगे और जो भी नया कप्तान चुना जायेगा उसको वह पूरा समर्थन देंगे। हालाँकि बुमराह का नाम ख़ारिज नहीं हुआ, वो अभी कप्तानी की दौड़ में हैं लेकिन उनके से साथ वर्क लोड को मैनेज करके चलना पड़ेगा। मान लीजिये कि चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही रोहित शर्मा के कैरियर का अंत होता है तो इंग्लैंड दौरे के लिए बुमराह पहली चॉइस होंगे लेकिन सवाल वही आएगा कि पांच टेस्ट मैचों में उनकी लगातार फिटनेस का.भविष्य का कप्तान कौन होगा यह इस बात से पता चलेगा कि इंग्लैंड दौरे पर उपकप्तान कौन है. चयनकर्ताओं को पंत जहाँ आज़माये हुए लगते हैं, उनके साथ डोमेस्टिक और आईपीएल में कप्तानी का अनुभव है, टी 20 इंटरनेशनल में भी वो कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन गंभीर को यशस्वी में भविष्य नज़र आता है, बल्लेबाज़ी में पंत जहाँ विस्फोटक हैं तो यशस्वी आक्रमण और रक्षण का मिश्रण हैं, लम्बी पारियां खेलना उनकी आदत है जिसकी टेस्ट और ODI दोनों में ज़रुरत होती है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ट्रम्प की टैरिफ चिंताओं के बीच सेंसेक्स, निफ्टी चौथे दिन भी लुढ़का

सोमवार को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में गिरावट...

सिसोदिया, सोमनाथ, अवध ओझा भी हारे: आतिशी ने बचाई लाज

दिल्ली विधानसभा की तस्वीर अब धीरे साफ़ होने लगी...

आरबीआई की मौद्रिक नीति से पहले शेयर बाजार में घबराहट

आरबीआई की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले सेंसेक्स...

बेकाबू हो रही भीड़, लोगों को महाकुम्भ यात्रा टालने की सलाह

सरकारी अधिकारी महाकुंभ में तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ के...