लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों की अपनी छठीं लिस्ट जारी कर दी है. सपा ने सम्भल से शफीकुर्रहमान बर्क की जगह उनके पोते जियाउर्रहमान बर्क को उम्मीदवार घोषित किया है, पहले इस सीट से शफीकुर्रहमान बर्क के नाम की घोषणा हुई थी लेकिन उनके निधन के बाद ये सीट उनके घर के सदस्य को ही देने का अखिलेश यादव ने फैसला किया। वहीँ घोसी से राजीव राय, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) से राहुल अवान, मिर्जापुर से राजेंद्र एस.बिंद को टिकट दिया है. इस लिस्ट में पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार का नाम घोषित किया गया है।
बता दें कि कल से राजनीतिक हलकों में इस बात की ज़ोरदार चर्चा हो रही थी कि पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गाँधी को भाजपा शायद टिकट न दे और वो समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में दिखाई दें। अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में वरुण की उम्मीदवारी से इंकार नहीं किया था. अखिलेश ने कहा था कि भाजपा किसे टिकट देती है ये मैं कैसे बता सकता हूँ, अगर ऐसा कुछ होगा तो हमारा संगठन इस पर फैसला करेगा। इसके बाद एक खबर और आयी कि वरुण गाँधी के आदमी ने पीलीभीत से नामांकन पत्रों के चार सेट खरीदे हैं। अगर वरुण को भाजपा टिकट नहीं देगी तो वो आज़ाद उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरेंगे। बहरहाल पीलीभीत से सपा ने प्रत्याशी की घोषणा करके साफ़ कर दिया है कि वरुण के साइकिल पर सवार होने की खबर महज़ अटकलबाज़ी थी.
समाजवादी पार्टी अबतक 49 प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है. पिछली लिस्ट में पार्टी ने बहुचर्चित सीट आजमगढ़ से चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को टिकट दिया था जहाँ वो भोजपुरी स्टार निरहुआ को टक्कर देंगे। सपा ने अब नोएडा से महेंद्र नागर के बजाए राहुल अवाना को टिकट दिया है. इस सीट से उनका मुकाबला BJP के महेश शर्मा से होगा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रवक्ता राजीव राय को घोसी से मैदान में उतारा है.