जबसे मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तान बनाया है टीम के लिए काफी बुरी ख़बरें ही आ रही हैं। पहली तो हार्दिक को कप्तान बनाये जाने और रोहित को जिस ढंग से फ्रैंचाइज़ी ने कप्तानी से हटाया उससे टीम के कई सीनियर खिलाडियों में नाराज़गी हुई, इस पूरे प्रकरण में पिछले काफी दिनों से बहुत कुछ चल रहा है लेकिन अब MI के लिए एक और बुरी खबर है। जानकारी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव के पूरे आईपीएल से बाहर होने की सम्भावना है। अगर ऐसा हुआ तो हार्दिक के लिए सिर मुंडाते ओले पड़ने वाली बात होगी।
बता दें कि सूर्यकुमार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर घायल हुए थे, वो उस समय टीम के कप्तान थे. SKY की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी जर्मनी में हुई थी. उसके बाद से वो NCA में अपनी फिटनेस हासिल कर रहे थे. SKY का अभी जल्द ही NCA में फिटनेस टेस्ट हुआ था जिसमें वो नाकाम रहे थे। फिटनेस टेस्ट में नाकमी की बात सूर्यकुमार खुद अपने instagram पर दिल टूटने वाली इमोजी के साथ शेयर की थी जिसपर सूर्या के फैंस काफी निराश हुए थे. अब सूर्या कुमार का दूसरा टेस्ट 21 मार्च यानि कल होना है। इस लिहाज़ से कल का दिन सूर्या और मुंबई इंडियंस दोनों के लिए बड़ा अहम है क्योंकि अगर इस बार भी SKY टेस्ट पास करने में नाकाम रहे तो पूरे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं और ऐसा होने पर मुंबई इंडियंस को बहुत बड़ा झटका लग सकता है।
मुंबई इंडियंस तीन खिलाडियों पर सबसे ज़्यादा भरोसा करती है. रोहित, सूर्या और बुमराह , ऐसे में हार्दिक-रोहित की टशन के बीच अगर MI के लिए SKY अनुपलब्ध हो गए तो अम्बानी की टीम लिए छठा आईपीएल टाइटल दूर की कौड़ी हो जायेगा। वैसे देखा गया है कि आईपीएल के लिए अधूरी फिटनेस के साथ भी खिलाड़ी चले जाते हैं और उसका खामियाज़ा टीम इंडिया को भुगतना पड़ता है क्योंकि उनकी फिटनेस हमेशा सवालिया निशान में रहती है. NCA भी फिटनेस देने के मामले में काफी बदनाम है, उसकी आधी अधूरी फिटनेस का खमियाज़ा बुमराह और टीम टीम इंडिया ने काफी लम्बा भुगता है, के एल राहुल की फिटनेस भी सवालों में ही रहती है जिसे NCA द्वारा बार बार फिटनेस सेर्टिफिकेट मिल जाता है, आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है राहुल के बारे में कहा जा रहा है कि वो शुरूआती मैचों में कीपिंग नहीं करेंगे , मतलब फिटनेस संदेह के घेरे में है.