depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

नाम Make In India और काम ‘Make by Adani’, जम्मू में राहुल का मोदी पर बड़ा हमला

नेशनलनाम Make In India और काम 'Make by Adani', जम्मू में राहुल...

Date:

जम्मू में आज एक विशाल चुनावी सभा में कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन अभियान के दस साल पूरे होने पर हमला करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी ‘Make In India’ की बात करते हैं लेकिन सारे के सारे कॉन्ट्रैक्ट अडानी को मिल जाते हैंl हथियार और ड्रोन इजराइल की कंपनी बनाती है लेकिन उस पर लेबल अडानी का लगाकर उसे ‘Make In India’ बना दिया जाता हैl राहुल गाँधी ने कहा ये तो Make In India नहीं हुआ, बल्कि ये तो ‘Make by Adani’ हो गया हैl

राहुल गाँधी ने कहा कि आज देश की सरकार अडानी और अंबानी जैसे अरबपतियों के लिए चलती है। एयरपोर्ट पर अडानी टैक्स, पोर्ट पर अडानी टैक्स, सड़क पर अडानी टैक्स, अनाज पर अडानी टैक्स, सेना के हथियार पर अडानी टैक्स और कारतूस पर अडानी टैक्स। राहुल ने कहा कि ये सिर्फ टैक्स वसूलने वाली सरकार है. राहुल ने कहा कि जम्मू यहां का सेंट्रल हब है, जो कश्मीर के बिजनेस और प्रोडक्शन को पूरे देश से जोड़ता है। लेकिन BJP सरकार ने इस सेंट्रल हब के रोल को खत्म कर यहां की MSMEs और Entrepreneur की रीढ़ तोड़ दी। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब तक जम्मू-कश्मीर के MSMEs अपने पैरों पर खड़े नहीं होंगे तब तक यहां रोजगार पैदा नहीं होगा।

राहुल गाँधी ने जम्मू कश्मीर की स्टेटहुड की बहाली पर बात करते हुए कहा कि इतिहास में बहुत सारी UTs को राज्य बनाया गया लेकिन पहली बार एक राज्य को केंद्र शासित राज्य बनाया गया है, ऐसा करना जम्मू-कश्मीर के अवाम के साथ नाइंसाफी है। जम्हूरियत का हक़ आपसे छीन लिया गया है। राहुल ने कहा कि हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको स्टेटहुड वापस मिल जाएगा, सही तरीका वही था लेकिन ऐसा नहीं हो सका. मगर अब हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आपको आपका लोकतांत्रिक हक मिल जाए। कांग्रेस नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हमारी सरकार बनते ही हम आपको स्टेटहुड दिलाएंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राजौरी में सेना के वाहन पर आतंकी हमला

राजौरी सीमावर्ती जिले के सुंदरबनी इलाके में बुधवार दोपहर...

योगी के गिद्ध और सूअर के जवाब में कंस से तुलना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ की...