depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मुंबई टेस्ट: पहले दिन भारत ने खोई बढ़त

फीचर्डमुंबई टेस्ट: पहले दिन भारत ने खोई बढ़त

Date:

न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की श्रंखला का आखरी टेस्ट आज से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर शुरू हुआ. भारतीय टीम इस मैच में 2-0 से पिछड़ने के बाद उतरी है यानि कि उसपर श्रंखला में सूपड़ा साफ़ होने से बचने का दबाव है. बात अगर पहले दिन के खेल की करें तो दिन का खेल ख़त्म होने से चंद मिनट तक पहले तक सबकुछ टीम के इंडिया के फेवर में जाता हुआ नज़र आ रहा था लेकिन देखते ही देखते खेल ने पासा पलटा और टीम इंडिया अपनी बढ़त खोती हुई नज़र आयी. सच कहें तो पहले दिन के बाद हालात कुछ कुछ पिछले दो टेस्ट मैचों जैसे ही नज़र आ रहे हैं यानि मेहमान टीम एकबार फिर हावी होती हुई दिखाई दे रही है.

टॉस टॉम लेथम ने जीता और बिना झिझक बल्लेबाज़ी करने का फैसला कर लिया। उन्हें मालूम था कि शुरूआती कुछ घंटों के बाद इस पिच पर स्पिनर्स हावी होने वाले हैं इसलिए पहले दो घंटे में जितने भी रन बटोर सको बटोर लो। न्यूज़ीलैण्ड ने उसी तरह से अपनी बल्लेबाज़ी को शुरू भी की। लंच तक न्यूज़ीलैण्ड तीन विकेट खो चूका था लेकिन रन 92 स्कोर कर लिए थे. टी टाइम तक कीवी टीम तीन और विकेट गँवाकर अपने स्कोर में और 104 रनों का इज़ाफ़ा कर चुकी थी, टी के बाद उम्मीद के मुताबिक पूरी टीम जल्द ही 235 रनों पर सिमट गयी. इस स्कोर में दो बड़ी पारियां सामने आयी, एक डेरिल मिचेल के बल्ले से और दूसरी विल यंग की विलो से. यंग ने इस श्रंखला में अपना पहला अर्ध शतक (71रन) बनाया वही डेरिल मिचेल ने 82 रनों की पारी खेली। मिचेल की ये पारी काफी बड़ी भी हो सकती थी लेकिन मुंबई के गर्म मौसम ने उनकी हालत टाइट की हुई थी, उनसे भागकर रन लेना मुश्किल हो रहा था. पसीने से लथपथ मिचेल जहाँ पर भागकर दो या तीन रन ले सकते थे वहां पर सिर्फ एक रन से ही संतोष कर रहे थे. मिचेल ने 40 सिंगल्स लिए जिनमें बहुत से डबल्स बन सकते थे.

वाशिंगटन सूंदर एकबार फिर न्यूज़ीलैंडर्स के लिए आफत बने लेकिन पंजा जडेजा ने खोला। दोनों ने मिलकर 9 विकेट हासिल किये, एक विकेट आकाशदीप को मिला। न्यूज़ीलैण्ड को 235 पर रोकने के बाद टीम इंडिया ने एकबार फिर अच्छी शुरुआत की लेकिन रोहित शर्मा एकबार फिर नाकाम रहे और 18 रनों की पारी खेलकर चलते बने. यशश्वी जायसवाल और शुभमण गिल इसके बाद टीम को एक मज़बूत पोजीशन की तरफ ले जाने लगे. लेकिन टीम इंडिया का स्कोर जब 78 रन तक पहुंचा, यशश्वी एजाज पटेल का शिकार बन गए. इसके भारत के दो विकेट ताबड़तोड़ गिर गए जिसमें विराट कोहली का भी विकेट शामिल है जो रन आउट हुए, वहीँ नाईटवाच मैन के रूप में आये मोहम्मद सिराज को एजाज़ पटेल ने चलता किया। स्टंप्स पर गिल के साथ ऋषभ पंत थे. इस तरह भारत ने कुछ समय पहले तक जो बढ़त हासिल की हुई थी वो न्यूज़ीलैण्ड के खेमे चली गयी. पहले ही दिन पिच ने अपना रंग दिखा दिया और बता दिया है कि अगले दिनों में वो और क्या रंग दिखाएगी। पहले दिन गिरे 14 विकटों में 11 स्पिनर्स के खाते में जा चुके हैं, इसलिए माना जा सकता है कि मैच चौथे दिन में चला जाय तो बड़ी बात होगी।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related