depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

CM Yogi के करीब पहुँचने के लिए मोहसिन रज़ा ने फिर की धक्का मुक्की

उत्तर प्रदेशCM Yogi के करीब पहुँचने के लिए मोहसिन रज़ा ने फिर की...

Date:

कुछ राजनेताओं का मंत्री पद चला जाता है मगर उस बात को हज़म करने में उन्हें सालों लग जाते हैं और तबतक वो अपने को एक मंत्री की तरह ही पेश करते हैं भले ही इसके लिए उन्हें शर्मिंदा ही क्यों न होने पड़े. भाजपा के एक एमएलसी हैं मोहसिन रज़ा जो योगी 1 में अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बने थे लेकिन इसबार उनसे यह मौका छीन लिया गया और दानिश आज़ाद अंसारी को उनकी जगह फिट कर दिया गया. खैर मोहसिन रज़ा का भले ही मंत्री पद छीन लिया गया मगर मुख्यमंत्री योगी के करीब बैठने, करीब जाकर फोटो खिंचवाने की भूख अभी नहीं मिटी है, इसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना और शर्मिंदा करना दोनों मंज़ूर है.

वीडियो हुई वायरल

आज जब मुख्यमंत्री योगी बजट पेश करने से पहले मीडिया के सामने विक्ट्री साइन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे तब मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने के लिए मोहसिन रज़ा साथ खड़े मंत्रियों और विधायकों से धक्का मुक्की की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री जब फोटो खिंचवा रहे थे तब लम्बे कद के मोहसिन रज़ा पीछे खड़े थे. मोहसिन रज़ा इसके बाद कई लोगों को धक्का देते हुए आगे आते दिखे लेकिन तब तक मुख्यमंत्री योगी मुड़ चुके थे और मोहसिन रज़ा की तमन्ना अधूरी रह गयी लेकिन इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की उनकी बेकरारी कैमरों में कैद हो गयी और उसकी वीडियो भी वायरल हो गयी.

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

इससे पहले भी गणतंत्र दिवस के समारोह में भी मोहसिन रज़ा ने कुछ ऐसी हरकत की थी जिसकी बड़ी आलोचना हुई थी. तब उन्होंने मुख्यमंत्री के करीब बैठने के लिए हज मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी के साथ धक्का मुक्की की थी. बाद में पिछड़ा वर्ग के कई संगठनों ने मोहसिन रज़ा को भरपूर निंदा की थी. लेकिन लगता है मोहसिन रज़ा ने उस पहली घटना से कोई सबक नहीं सीखा और एकबार फिर उसी तरह की हरकत करके शर्मिंदा हुए. मोहसिन रज़ा को चाहिए कि वो इस सच्चाई को स्वीकार कर लें कि अब वो मंत्री नहीं रहे. उनकी हरकतें अगर ऐसी ही रहीं तो आगे भी उनके लिए सारे अवसर बंद हो जायेंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?

अमित बिश्नोईतीन दशक बाद दिल्ली में भाजपा ने जीत...

BCCI से अपने परिवार और स्टाफ के लगेज का खर्च लेने वाला खिलाडी कौन?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान...

दिल्ली में आप की हार से पंजाब में बढ़ी बेचैनी

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार से...