Delhi Loot News: दिल्ली में सनसनीखेज वारदात हुई है। जिसमें बदमाश ईडी अधिकारी बनकर आए और घर में 3.20 करोड रुपए की लूट को अंजाम दिया। घटना बाबा हरिदास नगर इलाके की है। जहां पर कार सवार बदमाशों ने ईडी अधिकारी बनकर 3.20 करोड़ लूट लिए। सूचना मिलने पर पीसीआर वैन ने कार का पीछा किया और नरेला में कार को रोक कर 70 लाख रुपए बरामद किए हैं।
दिल्ली में लूट का बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया। बाबा हरिदास नगर इलाके में कुछ बदमाश कार में सवार एक घर में पहुंचे और अपने को ईडी अधिकारी बताया। इसके बाद बदमाशों ने 3.20 करोड़ रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाश की कार का पीसीआर वैन ने पीछा किया और उसको नरेला के पास रोककर 70 लाख रुपए बरामद कर लिए।
पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा
पीड़ित के मुताबिक कि रात में आठ बजे कुछ खाने गए थे। तभी कार सवार पांच से छह लोग उसके घर आ पहुंचे। उन्होंने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। बदमाश उसे लेकर मित्राऊं और सुरखपुर इलाके में दो घंटे तक घुमाते रहे। इसके बाद फिर घर से पैसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने एक आरोपी सोनीपत निवासी विक्की को पकड़ा है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। पीडित ने थाने में लूट की तहरीर दी है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पकड़े गए बदमाश से पुलिस पूछताछ कर रही है।