depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Tornado in US: अमेरिका में तूफान से लाखों घरों की बिजली गुल, करोड़ों लोग प्रभावित; 1000 उड़ान निरस्त

इंटरनेशनलTornado in US: अमेरिका में तूफान से लाखों घरों की बिजली गुल,...

Date:

Tornado in US: अमेरिका में भीषण तूफान आया है। इस तूफान के चलते लाखों घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई है। तूफान े चलते करीब पांच करोड लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं मौसम की खराबी के कारण करीब 1000 उड़ानों को निरस्त कर दिया गया है।
अग्निशमन विभाग प्रमुख ने बताया कि मंगलवार सुबह तक उत्तरी कैरोलिना में 1,00,000 लोग, मैरीलैंड में 64,000 लोग और पेंसिल्वेनिया में 95,000 बिजली न होने से परेशान हैं। मंगलवार को तूफान के कारण करीब 1,000 से अधिक हवाई उड़ानों को रोका गया है।
पूर्वी अमेरिका इस समय भारी तूफान और बवंडर की चपेट में है। इस कारण से न्यूयॉर्क से अलबामा तक दस लाख से अधिक घरों और व्यवसायिक संस्थानों की बिजली गुल हो गई है। भारी तूफान के चलते हजारों उड़ानें रद्द की जा चुकी हैं। तूफान से करीब पांच करोड़ लोग परेशान हैं।

बिजली के कारण लोग परेशान

अग्निशमन विभाग के प्रमुख ने बताया कि पिछले 24 घंटे से बिजली की सप्लाई बंद होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अमेरिका के कई जिले अंधेरे में डूबे हुए है। सुबह 1,000 से अधिक उड़ानों में देरी हुई है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने न्यूयॉर्क, फिलाडेल्फिया, अटलांटा और वाशिंगटन डीसी में हवाईअड्डों के लिए ग्राउंड स्टॉप जारी किए हैं।

तूफान के कारण मौतें हुईं लेकिन आंकड़ा जारी नहीं

अमेरिका में भीषण तूफान के चलते कई मौतें भी हुई हैं। लेकिन इसका कोई आंकड़ अभी फिलहाल जारी नहीं किया गया है। दक्षिण कैरोलिना के एंडरसन में तूफान के बीच इवाना क्रिस्टोफर किनले (15) दादा के घर गया था। इस दौरान जैसे ही वह कार से बाहर निकला एक पेड़ से टकरा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं फ्लोरेंस में 28 साल के एक व्यक्ति पर बिजली गिरी, जिससे उसकी मौत हो गई। मौसम विभाग का कहना है कि अमेरिका में बिजली गिरने से मौत होना दुर्लभ है। अमेरिका में 20 लोगों की मौत हर साल बिजली गिरने से होती हैं।

प्रभावशाली घटनाओं में से एक

मौसम विभाग ने तूफान को प्रभावशाली गंभीर मौसम घटनाओं में एक मानते हुए चेतावनी दी थी। इस दशक में पहली बार मौसम विभाग ने वाशिगटन डीसी शहर में चार-पांच स्तर का जोखिम जारी किया था। मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, सरकारी कर्मचारियों को जल्दी घर भेज दिया था। मौसम वैज्ञानिक एलीन व्हेलन ने बताया नुकसान बहुत अधिक नहीं है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ओडिशा कैडर के तुहिन कांता पांडे बने नए वित्त सचिव

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी...

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी किया मेनिफेस्टो, स्टेटहुड पर ख़ामोशी

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को आगामी जम्मू-कश्मीर...

जम्मू से राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल, कहा- वापस दिलाऊंगा राज्य का दर्जा

जम्मू के रामबन में चुनावी बिगुल फूंकते हुए रायबरेली...

सेबी चीफ तीन जगहों से एक साथ ले रही थीं तनख्वाह, कांग्रेस का बड़ा आरोप

कांग्रेस पार्टी ने सेबी चीफ माधबी पूरी बुच पर...