- कांवड़ यात्रा और राम मंदिर का जिक्र कर हिंदुत्व को दी हवा
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर दंगा और कैराना पालन पलायन का जिक्र कर पार्टी की नीतियों को स्पष्ट कर दिया। वहीं कावड़ यात्रा और राम मंदिर का जिक्र कर जेपी नड्डा ने हिंदुत्व के मुद्दे को बढ़ावा देने के संकेत दिए। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने और तीन तलाक खत्म करने की बात कर नड्डा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह भाजपा के मुद्दे रहेंगे।
Read also: बिलासपुर में एम्स अगले 6 महीने में पूरी तरह से शुरू किया जाएगा : जेपी नड्डा
अपने संबोधन में नड्डा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को दगातंत्र का पुजारी बताया। उन्होंने कहा कि जिन्ना को सरदार पटेल के बराबर खड़ा करने का षड्यंत्र रचने वाले आने वाले चुनाव में खत्म हो जाएंगे और लाल टोपी भी केसरिया हो जाएगी। उन्होंने गन्ना हमारा है और जिन्ना उनका का नारा देकर स्पष्ट कर दिया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा का मुख्य मुकाबला सपा से ही होने वाला है। जेपी नड्डा ने मेरा बूथ सबसे मजबूत का नारा देकर कहा कि मेरठ गंगा जमुना और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद वाली नगरी है। उन्होंने कोरोना काल में सभी दलों के क्वारंटाइन में चले जाने पर भाजपा द्वारा 25 करोड़ आबादी के लिए भोजन व दवा का प्रबंध करने का दावा किया। नड्डा ने कहा कि और दलों में बड़ा पद पाने के लिए किसी बड़े नेता का बेटा या चाचा होना जरूरी है मगर उन्होंने तो अपने चाचा को भी नहीं छोड़ा। लेकिन भाजपा को देखिए यहां पर कोई भी अध्यक्ष बन सकता है।
नड्डा ने कहा कि 9 माह में दो वैक्सीन उपलब्ध करा कर पीएम मोदी ने 125 करोड़ की आबादी को बचा लिया। नड्डा ने कहा की जिन्ना की पटेल से तुलना करने वाले लोग विभाजनकारी हैं। अखिलेश की सरकार में 15 आतंकियों को छोड़ दिया गया था जिन्हें कोर्ट के आदेश पर सिर्फ पकड़ा गया। सपा शासनकाल में हुए 700 दंगों में 112 लोग मारे गए।
Read also: उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले भाजपा शुरू करेगी किसान संपर्क कार्यक्रम
नड्डा ने बूथ अध्यक्षों से कैराना पलायन और मुजफ्फरनगर दंगों को याद रखने की बात कह कर जाहिर कर दिया है कि यह मुद्दे उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा के लिए सबसे ऊपर रहने वाले हैं।