depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

मेरठ रीजनशर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन...

Date:


शर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन सिद्दीकी

  • काली नदी की सफाई के लिए आमजन से की सहयोग की अपील
  • बोलें-पानी की वैल्यू हीरे से भी ज्यादा

मेरठ। मृत हो चुकी काली नदी की संजीवनी देने के लिए एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रयास शुरू हो चुके हैं। इस बार नदी की सफाई में लोगों को योगदान देने की अपील करने के लिए अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आगे आए हैं। उन्होंने कहा कि ये हमारे लिए बहुत शर्म की बात है कि हमने अपनी नदियों को सुख जाने दिया है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अपने यहाँ की नदियां बिल्कुल सुख गई। हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं। हमने कभी सोचा है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को क्या देंगे। पहले बड़ी बड़ी नदियां होती थी। आज यही नदियां सुख चुकी हैं।

हीरे से भी ज्यादा कीमती है पानी

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि पानी की कीमत हीरे से भी ज्यादा है। पानी की हम वैल्यू नहीं करते, क्योंकि ये आसानी से मिल रहा है लेकिन कल जब साफ पानी मिलना बंद हो जाएगा उस वक़्त हमें इसकी कीमत का अंदाजा होगा। काली नदी से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन नदी की सफाई के लिए जो काम कर रहे हैं वो सराहनीय है।

शर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फोटो – मुनीश कुमार

नदियों से है गहरा नाता
नवाजुद्दीन सिद्दकी ( Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि नदियों से उनका गहरा नाता है। बचपन में नदियों में जाते थे, तैरते थे। बड़े होकर जब बॉलीवुड में गया तो किसी ने पूछा, किसी बड़ी फिल्म की कास्टिंग हो रही थी तो मुझसे पूछा गया की आपको स्विमिंग आती है।अगर आती है तो आपको कास्ट कर लेंगे। मैंने कहा कि आती है। पूछा कि कहा से सीखा, मैंने बताया कि अपने यहाँ की नदियों से। उन्होंने कहा कि वेरी गुड और मुझे काम मिल गया। नवाजुद्दीन ने कहा कि आज नदियां सूख गई है और इन्हें देखकर बहुत दुख होता है कि हम अपने बच्चों को क्या दे रहे हैं। उन्होंने कहा की नदियों ने जुड़ने के लिए हमेशा तैयार हैं। अगर इससे जुड़ने के लिए लंदन में भी शूटिंग कर रहे होंगे तो भी तुरंत हाजिर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि नदियों से गहरा नाता है और इस कॉज के लिए कभी भी आ सकते है।

शर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फोटो – मुनीश कुमार

नदियों के उत्थान के लिए लोगों का जुड़ना जरूरी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ( Nawazuddin Siddiqui) ने कहा कि आज हमारी नदियां सूख गई है हमें सोचना चाहिए कि हम आने वाली पीढ़ी को क्या दे रहे हैं उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अगर नदी की साफ-सफाई और इस के उत्थान के लिए आमजन पूरी तरीके से सहयोग करें तो वह दिन दूर नहीं जब पहले की तरह नदियां दिखाई देंगी उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि सभी लोगों को मिलकर इस पर ध्यान देना चाहिए और जो मिशन उठाया गया है उसे उसके अंजाम तक पहुंचाना बेहद जरूरी है उन्होंने यह भी कहा कि नदिया साफ होंगी तो गंगा से मिलेंगे और इससे ज्यादा खुशी क्या होगी कि गांव की नदियां साफ व स्वच्छ हो गई हैं.

शर्म की बात है कि हमने नदियों को सुख जाने दिया- नवाजुद्दीन सिद्दीकी
फोटो – मुनीश कुमार

उन्होंने कहा कि पानी को हीरे से भी ज्यादा मूल्यवान समझना चाहिए पानी बचाना और नदियां बचाना बेहद महत्वपूर्ण है आने वाली पीढ़ियों के लिए पानी बहुत जरूरी है और कोविड-19 के समय में हमें इस बात का भी पता चला है कि हवा के साथ पानी भी कितना जरूरी है अगर पानी नहीं रहा तो आने वाला समय बहुत ही खतरनाक हो सकता है इसके लिए अभी से ही पहल की जानी चाहिए

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

फीकी रही पंत की वापसी, पंजाब ने दिल्ली को हराया

डेढ़ साल बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले दिल्ली...

दिलीप घोष ने पूछा ममता के पिता का पता, कांग्रेस को घेरते घेरते गिर गयी भाजपा

मंडी का भाव पूछकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत भाजपा...