मेरठ। दीपावली पर पटाखों की बिक्री के कोई निर्देश प्राप्त न होने के कारण अभी अनुमति नहीं दी जा सकी है। जबकि पटाखा विक्रेता अनुमति की उम्मीद में कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं। जिले में पटाखों पर प्रतिबंध होने के कारण पुलिस और एसओजी की टीम कई जगह छापेमारी करके भारी मात्रा में जखीरा बरामद कर चुकी है। एनजीटी के आदेशानुसार दीवाली पर पटाखों की बिक्री करने वालों पर कार्रवाई होगी। साथ ही तेज ध्वनि और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जब्तीकरण की कार्रवाई भी अभी तक लगातार चल रही है। पुलिस की कई टीमें जिले में उन स्थलों की निगरानी कर रही है। जहां पहले पटाखे पकड़े जा चुके हैं। शहरी क्षेत्र के साथ ही गांव-देहात में भी बड़े पैमाने पर पटाखों के जब्त किया गया।
हाल में ही दौराला में लाखों रुपये के पटाखे किराना व्यापारी की दुकान के ऊपर बने गोदाम से बरामद हुए थे। मेरठ में अब तक तीरगरान कोतवाली क्षेत्र, भावनपुर,जयभीम नगर, लिसाड़ी गेट, शास्त्रीनगर, सदर बाजार, लालकुर्ती, नौचंदी, सरधना, मवाना और मेडिकल थाना क्षेत्र में पटाखा बिक्री करने वालों पर कार्रवाई हो चुकी है। उधर, पटाखा बिक्री की अनुमति के लिए विक्रेता कलक्ट्रेट के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन पटाखा बिक्री को लेकर काेई निर्देश प्राप्त नहीं होने के कारण अभी तक अनुमति के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया गए हैं। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि पटाखों की बिक्री पर रोक लगी है। अभी कोई नया आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। ऐसे में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा।