पांच हत्याओं के आरोपी नईम को उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन इलाके में 25 जनवरी को सुबह 3 बजे यह एनकाउंटर हुआ। आरोपी नईम अपने सौतेले भाई के पूरे परिवार जिसमें उसके सौतेले भाई, भाभी, उसकी 1 साल की बच्ची समेत 3 लड़कियां शामिल थीं, की हत्या का मुख्य आरोपी था। नईम पर पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा था। मेरठ के सुहैल गार्डन में इन पांच लोगों की हत्या की गयी थी।
इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नईम अपने सौतेले भाई के घर को अंदर से बंद करके फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक 9 जनवरी को उन्हें मोहल्ले वालों ने एक घर से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। घर में अंदर जाने पर पांच लोगों के शव बरामद हुए। पुलिस ने जब इस मामले की गहन जांच शुरू की तो मुख्य आरोपी के तौर पर नईम का नाम सामने आया। फरार आरोपी नईम अपनी पहचान छिपाने के लिए बार-बार अपना हुलिया बदलता रहा और दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई जगहों ठिकाने बदलता रहा। उधर मेरठ पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी।
इसी अभियान के दौरान मेरठ पुलिस को ख़ुफ़िया जानकारी मिली कि आरोपी नईम समर गार्डन इलाके में देखा गया है। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करके नीम को दबोचने की कोशिश की और जैसा की आम तौर पर होता है कि नईम ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की और भागने के दौरान पुलिस पर गोलियां भी चलाईं। पुलिस को भी मजबूरन जवाबी फायरिंग करनी पड़ी जिसमें नईम को गोली लगी, वो घायल होकर गिर पड़ा, पुलिस उसे उठाकर अस्पताल ले गयी जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस जघन्य हत्याकांड के फरार आरोपी नईम की गिरफ़्तारी मेरठ पुलिस के लिए एक बड़ा चैलेन्ज थी, पुलिस के मुताबिक नईम एक शातिर अपराधी था. बहरहाल पुलिस को नईम को पकड़ने में सफलता मिली, ज़िंदा न सही मुर्दा ही सही. अभी मामले की जांच जारी है.