Site icon Buziness Bytes Hindi

Meerut Ayurveda Mahakumbh में कल आएंगे उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़-UP राज्यपाल और CM योगी

Meerut Ayurveda Mahakumbh

मेरठ। मेरठ में तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ कल 11 मार्च शुरू हो रहा है। आयुर्वेद महाकुंभ 13 मार्च तक चलेगा। आयुर्वेद महाकुंभ का आयोजन चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में किया जाएगा। आयुर्वेद महाकुंभ को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में लगा हुआ है। डीएम दीपक मीणा ने बताया कि आयोजन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, यूपी राज्यापाल समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने का कार्यक्रम है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाषचन्द्र बोस प्रेक्षागृह में तीन दिन होने वाले आयुर्वेद महाकुंभ में तीन दिन में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसमें देश भर की प्रसिद्ध कंपनियों के अलावा प्रदेशभर से औषद्यि निर्माताओं के आने की संभावना है। विशेष तौर पर इन तीन दिनों में विभिन्न स्टाल लगाए जाएंगे। तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ में ज्ञानवर्धक गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।

आयुर्वेद महाकुंभ आयोजन राष्ट्रपति पदक से सम्मानित डा. ब्रज भूषण शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। डा. ब्रज भूषण शर्मा इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। आयुर्वेद महाकुंभ में रोगियों का निःशुल्क परीक्षण भी किया जाएगा और दवाई वितरण का आयोजन किया जाएगा।
आयुर्वेद महाकुंभ के बारे में डा. ब्रज भूषण शर्मा ने बताया कि 11 मार्च को इसका शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।

12 मार्च को प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु भाग लेंगे। वहीं 13 मार्च को आयुर्वेद महाकुंभ समापन समारोह में केन्द्रीय आयुष मंत्री सर्वानन्द सोनोवाल पहुंचेंगे। गौरतलब है कि मेरठ में आयुर्वेद महाकुंभ जैसा बड़ा कार्यक्रम पहली बार होने जा रहा है। जिला प्रशासन आयुर्वेद महाकुंभ की तैयारियों में जुटा है। इस तीन दिवसीय आयुर्वेद महाकुंभ (महासम्मेलन) में देशभर के 300 से ज्यादा आयुर्वेदाचार्यों के जुटने की उम्मीद है।

Exit mobile version