depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मीट माफिया याकूब की पुलिस ने कुर्क की नौ करोड़ रुपए की संपति

फीचर्डमीट माफिया याकूब की पुलिस ने कुर्क की नौ करोड़ रुपए की...

Date:

मेरठ। मीट माफिया याकूब कुरैशी की संपति कुर्क करने की उल्टी गिनती आज शुरू हो गई। पुलिस ने आज गुरुवार को याकूब की नौ करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
मेरठ पूर्व मंत्री व मीट माफिया हाजी याकूब की संपति कुर्क करने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। याकूब की अवैध संपत्ति के चिह्निकरण के बाद आज गुरुवार को पुलिस ने याकूब कुरैशी की संपत्ति को कुर्क करना शुरू कर दिया। पुलिस ने आज खरखौदा क्षेत्र स्थित दो खेत कुर्क किए गए। जिनकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये संपति याकूब की पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर बताई जा रही है। जो मीट माफिया ने अपनी पत्नी के नाम की हुई थी। पुलिस ने दोनों खेतों को कुर्क कर वहां पर कुर्की का बोर्ड लगा दिया है।

पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट के मामले में मीट माफिया याकूब कुरैशी सोनभद्र जेल में बंद है। गैंगस्टर एक्ट की धारा 14.ए में याकूब द्वारा मीट के अवैध कारोबार से कमाई गई अवैध संपत्ति में पुलिस ने 29 भवनों और प्लॉट सहित 32 लग्जरी गाड़ियों को चिन्हित किया है। जिनकी कीमत लगभग 31 करोड़ है।

आज सीओ किठौर रूपाली राय के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस खरखौदा थाना क्षेत्र के शाकरपुर गांव में पहुंची। जहां पुलिस ने कुर्की की पहले चरण की कार्रवाई करते हुए गांव में स्थित याकूब कुरैशी के दो खेतों को कुर्क कर लिया।

सीओ रूपाली राय ने बताया कि याकूब कुरैशी के कुर्क किए गए दोनों खेत उसकी पत्नी संजीदा बेगम के नाम पर हैं। जिनकी कीमत लगभग नौ करोड़ रुपए है। उन्होंने बताया कि जल्द ही याकूब की अन्य चिहिंत संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मर्यादा के चीरहरण पर क्यों चुप है चुनाव आयोग ?

पारुल सिंहलपांच पांडव कौरवों के साथ द्यूतक्रीड़ा में द्रौपदी...

टी 20 विश्व कप में शान्तो करेंगे बांग्लादेश की कप्तानी

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए...

लखनऊ में अखिलेश का दावा, यूपी की 79 सीटें अपनी और क्योटो में है टक्कर

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज कांग्रेस अध्यक्ष...

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाएंगी कंगना

हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता...