Maruti Suzuki: कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए। नए साल से Maruti Suzuki की गाड़ियां महंगी होने जा रही है।
Maruti Suzuki कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो वाहनों का निर्माण करती है और बेचती है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने मुद्रास्फीति तथा बढ़ी जिंस दरों के कारण लागत दबाव का हवाला देते हुए आज सोमवार को बताया कि वह जनवरी 2024 में वाहनों की कीमतें बढ़ाने की योजना बना रही है।
Maruti Suzuki इंडिया कंपनी कम कीमत की छोटी कार ऑल्टो से लेकर मल्टी-यूटिलिटी वाहन इनविक्टो तक वाहनों की एक श्रृंखला बेचती है। इनकी कीमत 3.54 लाख रुपए से 28.42 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। हालांकि, कंपनी ने अब दाम कितने बढ़ाए जाएंगे इसकी कोई अपडेट जानकारी नहीं दी है।
Maruti Suzuki इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी
Maruti Suzuki इंडिया ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि कंपनी ने समग्र मुद्रास्फीति और बढ़ी हुई जिंस कीमतों के चलते लागत दबाव में वृद्धि के कारण जनवरी 2024 में कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमतें दो प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की है।