हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार सपाट कारोबार के साथ बंद हुआ। शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 15.44 अंक गिरकर 73142.80 पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क निफ्टी भी 4.75 अंक गिरकर 22212.70 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच बेंचमार्क सूचकांकों ने शुक्रवार के सत्र की शुरुआत बढ़त के साथ की। निफ्टी 50 ने लगातार पांचवें सत्र में रिकॉर्ड स्तर को छुआ था.
आज के कारोबार में आईटी, बैंक, मेटल और ऑयल एंड गैस शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। हालांकि शुरुआती कारोबार में वैश्विक इक्विटी रैली के बीच आईटी और बैंक शेयरों में बढ़त से निफ्टी 50 को बढ़ावा मिला, लेकिन मुनाफावसूली के बीच यह सपाट बंद हुआ। शुक्रवार को कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. पीएसयू, आईटी और मेटल इंडेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसके अलावा पीएसई और एफएमसीजी शेयर भी गिरावट पर बंद हुए।
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज वैश्विक संकेत मिले-जुले रहे, प्रमुख एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा है. इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे। गुरुवार को डाउ जोंस इंडस्ट्रियल में 457 अंकों की तेजी रही और यह 39069.11 के स्तर पर बंद हुआ। NASDAQ कंपोजिट में 461 अंकों की बढ़त रही और यह 16041.62 के स्तर पर बंद हुआ जबकि S&P 500 इंडेक्स करीब 105 अंक बढ़कर 5087 के स्तर पर बंद हुआ है। अमेरिका की 10 साल की बॉन्ड यील्ड इस समय 4.32% है। क्रूड आयल की कीमतें बढ़ रही हैं और 83.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब हैं।