depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

टॉप टेन में सात का कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, LIC 5 लाख करोड़ वाली कंपनी बनी

फीचर्डटॉप टेन में सात का कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बढ़ा, LIC 5...

Date:

भारतीय शेयर बाज़ारों में चल रही ज़ोरदार खरीदारी की वजह से जहाँ मार्केट नई ऊंचियों की तरह तेज़ी से भाग रहा है वहीँ देश की टॉप 10 कंपनियों का मार्किट कैप भी छलांगे लगा रहा रहा है. पिछले हफ्ते ख़त्म हुए ट्रेडिंग सेशन के बाद टॉप टेन में सात कंपनियों का बाजार मूल्य 3.04 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया। इस दौरान HDFC बैंक और LIC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा इज़ाफ़ा हुआ है.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 303.91 अंक यानी 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 69,825.60 अंक के अपने नए स्तर पर पहुंच गया. इस दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई। एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 74,076.15 करोड़ रुपये बढ़कर 12,54,664.74 करोड़ रुपये हो गया वहीँ देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का बाजार मूल्य 65,558.6 करोड़ रुपये बढ़कर 4,89,428.32 करोड़ रुपये हो गया. पिछले गुरुवार को LIC के शेयर 52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर पहुंचे और LIC 5 लाख करोड़ रुपये वाली कंपनी बन गयी. जबकि एक अन्य प्राइवेट सेक्टर के बड़े बैंक ICICI बैंक का मार्किट कैप 45,466.21 करोड़ रुपये बढ़कर 7,08,836.92 करोड़ रुपये हो गया.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 42,454.66 करोड़ रुपये बढ़कर 16,61,787.10 करोड़ रुपये हो गया। TCS का मार्केट कैप 42,732.72 करोड़ रुपये बढ़कर 13,26,918.39 करोड़ रुपये हो गया. भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 37,617.24 करोड़ रुपये बढ़कर 5,47,971.17 करोड़ रुपये हो गया वहीँ इंफोसिस का शेयर 15,916.92 करोड़ रुपये बढ़कर 6,18,663.93 करोड़ रुपये हो गया.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

AI में भारत की बढ़ती ज़िम्मेदारी

तौक़ीर सिद्दीकीपेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट ने वैश्विक...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ को कांग्रेस ने बताया नरसंहार

कांग्रेस ने रविवार को मांग की कि नई दिल्ली...

बुमराह के बाद मिचेल स्टार्क भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी में इस बार कई बड़े खिलाड़ी एक्शन...

उम्मीद के मुताबिक बुमराह CT से बाहर, हर्षित राणा अंदर

उम्मीद तो पहले से ही जताई जा रही थी,...