राजस्थान में एक स्लीपर कोच बस और टेंपो की टक्कर में टेंपो में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में पांच बच्चे, तीन लड़कियां, दो महिलाएं और एक पुरुष बताये जा रहे हैं। हादसे में काफी लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दौलपुर में हुई इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक टेंपो सवार लोग बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के रहने वाले ये लोग बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और सभी टेंपो से लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के पास यह दुर्घटना हो गयी। राहगीरों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और शवों को टेंपो से बाहर निकाला, वहीं घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे में टेंपो के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेंपो के पीछे बैठे लोग वाहन में ही फंसे रह गए। यह हादसा शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।
पुलिस के मुताबिक मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है और वे धौलपुर आ रहे हैं। पुलिस ने क्षतिग्रस्त टेंपो को सड़क से हटवा दिया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। घायलों में स्लीपर कोच का चालक और परिचालक भी शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलते ही उप जिला कलक्टर दुर्गा प्रसाद मीना, वृत्ताधिकारी महेंद्र कुमार मीना, बाड़ी थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां बैरिकेडिंग कर दी गई है। राहगीरों से हादसे की जानकारी ली गई है।