लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्रावास से 19 वर्षीय छात्रा अनिका रस्तोगी का शव बरामद हुआ है। अनिका आईपीएस संतोष रस्तोगी की बेटी थी जो वर्तमान में दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में आईजी के पद पर कार्यरत हैं। छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रावास के कमरे में बेहोशी की हालत में मिली। वह एलएलबी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक अनिका रात में अपने कमरे में गई थी, जिसके बाद उसने दरवाजा नहीं खोला। उसके साथियों ने जब उसे नहीं देखा तो पहले दरवाज़े को खटखटाया और उसे आवदेन दीं लेकिन जब कोई रेस्पॉन्स नहीं मिला तो साथियों ने दरवाजा तोड़ा। दरवाज़ा तोड़ने पर अनिका को कमरे के फर्श पर बेहोश अवस्था में पाया। अनीता के दोस्तों के मुताबिक वो लोग अनिका को तुरंत अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
आशियाना पुलिस ने अनीता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से अनिका की मौत के कारणों का पता चलेगा। इस संदिग्ध मौत से विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन में हड़कम्प्प मचा हुआ है। मामला एक आईपीएस की बेटी की मौत का है, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और अनिका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के छात्र और कर्मचारी इस घटना से सदमे में हैं।