भाजपा में जिस तूफानी रफ़्तार से उम्मीदवारों के चयन की खबरें आ रही है उससे तो यही लगता है कि चुनाव का एलान 15 मार्च के बाद कभी भी हो सकता है. जो जानकारी सामने आ रही है उसके हिसाब से 10 मार्च तक लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा 50 प्रतिशत उम्मीदवारों के नामों का एलान कर सकती है. दिल्ली में भाजपा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग जारी है. सीटों के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश के बारे में आज फैसला फाइनल हो सकता है.
कहा जा रहा है कि यूपी की पचास सीटों पर उम्मीदवार तय हो चुके हैं और संभवतः आज ही उनके नामों की घोषणा भी हो सकती। अगर आज यूपी की पहली लिस्ट जारी हुई तो उसमें प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी का नाम हो सकता है, कहना नहीं होगा कि ये तीनों कहाँ से चुनाव लड़ेंगे। दिल्ली में आज हो रही बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उनके दोनों डिप्टी, भाजपा प्रदेश मुखिया भूपेंद्र चौधरी और उत्तर प्रदेश के लिए लोकसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा शामिल हो रहे हैं.
कहा जा रहा है कि जिन पचास उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग चुकी है उनके नामों का एलान आज शाम तक हो सकता है वहीँ शेष तीस सीटों के लिए अभी मंथन जारी है. जो जानकारी सामने आयी है उसके मुताबिक भाजपा अकेले 74 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और 6 सीटें अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ेगी। सहयोगी दलों में पुराने साथी अपना दल (S), सुभासपा और निषाद पार्टी के अलावा नए सहयोगी रालोद को इन्हीं 6 सीटों में एडजस्ट किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक अपना दल (S) और RLD को दो दो और सुभासपा व निषाद पार्टी के लिए एक एक सीट छोड़ी जाएगी. इस बार भाजपा का पूरा फोकस यूपी की उन 14 सीटों पर है जहाँ पिछली बार उन्हें कामयाबी नहीं मिल पायी थी. भाजपा के यूपी में 80 और देश में 370 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इन सीटों पर कामयाबी हासिल करना ज़रूरी होगा।