प्रधानमंत्री मोदी के सरकारी चुनावी दौरे जिस तेज़ी से जारी हैं और जिस रफ़्तार से हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं उससे साफ़ नज़र आ रहा रहा है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान ज़्यादा दूर नहीं है. मीडिया में चल रही ख़बरों के मुताबिक चुनाव आयोग 14 या 15 मार्च को तारीखों का एलान कर सकता है, क्योंकि चुनाव आयोग 13 मार्च तक सभी राज्यों का दौरा पूरा कर चूका होगा।
खबरों के मुताबिक हमेशा की तरह इस बार भी सात से आठ चरणों में चुनाव सम्पन्न कराये जायेंगे और पहले चरण का मतदान अप्रैल के पहले सप्ताह में हो सकता है. बता दें कि पिछ्ला लोकसभा चुनाव सात चरणों में हुआ था और तारीखों का एलान 10 मार्च को वहीँ पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को हुआ था.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार इन दिनों राज्यों का दौरा कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं। 5 मार्च को कोलकाता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी हिंसा को लेकर हम जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करेंगे। राजीव कुमार ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया की आधारशिला के रूप में हम ट्रांसपैरेंसी पर जोर देते हैं। बता दें कि बीजेपी ने 2019 में 303 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी वहीँ कांग्रेस पार्टी को 52 सीटों पर जीत मिल पायी थी। लेकिन इस बार प्रधानमंत्री, मोदी की गारण्टी और 400 पार का नारा बुलंद किये हुए हैं। वहीँ इंडिया गठबंधन भी टूटने के बावजूद काफी हद तक एकजुट हो गया है और वो प्रधानमंत्री मोदी की सत्ता को उखाड़ने में जुटा है.