depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Liquor Price War से पियक्कड़ों की मौज,यूपी से लेकर दिल्ली और हरियाणा में सस्ती हुई शराब

न्यूज़Liquor Price War से पियक्कड़ों की मौज,यूपी से लेकर दिल्ली और हरियाणा...

Date:


Liquor Price War से पियक्कड़ों की मौज,यूपी से लेकर दिल्ली और हरियाणा में सस्ती हुई शराब

नई दिल्ली। बढ़ती महंगाई के बीच पियक्कड़ों की मौज है। शराब प्राइस वार (Liquor Price War) से शराब के दाम काफी कम हो गए है। यूपी में तो देशी शराब पर 5 से लेकर 10 रुपये तक आबकारी विभाग ने कर दिए है। वहीं दूसरी ओर अब दिल्ली और हरियाणा के बीच शराब प्राइस वार छिड़ी हुई है। बता दें कि दिल्ली में नई शराब नीति के तहत शराब के दुकानदारों को 25 प्रतिशत तक सस्ती शराब बेचने की अनुमति दी गई है। जिससे हरियाणा में शराब विक्रेताओं को नुकसान होने लगा। लेकिन दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम और अन्य जिलों में शराब विक्रेताओं ने शराब के दामों में कमी कर दी है।

Read also: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी समेत 26 अधिकारी व कर्मी दोषी,106 लोगों की हुई थी मौत

जिसका लाभ सीधा पियक्कड़ों को मिल रहा है। पहले गुरुग्राम में शराब काफी सस्ती थी। दिल्ली के शराब शौकीन गुरुग्राम से शराब खरीदना पसंद करते थे। अब दिल्ली की केजरी सरकार ने इसका तोड़ निकाला और दिल्ली के शराब विक्रेताओं को 25 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर शराब बेचने की छूट दे दी। इससे दोनों राज्यों के बीच शराब विक्रेताओं में प्राइस वॉर छिड़ा है।

Read also: दिल्ली सरकार की माफियाओं से मिली भगत के चलते शराब बिक्री पर फिर से 25 प्रतिशत की छूट: कांग्रेस

दिल्ली में विक्रेताओं ने पर्चे छपवा कर बंटवाए कि ‘अब गुरुग्राम क्यों?’। दिल्ली में ही सस्ती शराब मिल जाएगी। गुरुग्राम शराब विक्रेताओं ने इसका तोड़ निकाला और उन्हें मजबूर होकर कीमतें कम कर दी। हरियाणा और गुरुग्राम के शराब विक्रेताओं इस स्थिति से निपटने के लिए कीमतें घटा दी हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एमडीएच और एवरेस्ट की मुसीबतों में इज़ाफ़ा

सिंगापुर और हांगकांग में एमडीएच और एवरेस्ट मसालों के...

राहुल की खटाखट वाली बात का मोदी ने उड़ाया मज़ाक़

प्रधानमंत्री मोदी ने जा महाराष्ट्र के सतारा और पुणे...

NOTA पर चुनाव आयोग को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को उस याचिका पर भारत...

पश्चिम बंगाल में अगला जन्म लेना चाहते हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी जहाँ भी चुनावी भाषण देने जाते हैं...