depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

इन टिप्स को आजमाएंगी तो लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी

लाइफस्टाइलइन टिप्स को आजमाएंगी तो लिपस्टिक लंबे समय तक टिकेगी

Date:

जब भी हम मेकअप करते हैं तो लुक को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह की चीजें अपने चेहरे पर लगाते हैं। इनमें से सबसे अहम है लिपस्टिक। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि कुछ समय बाद यह हमारे होठों से गायब हो जाती है जिसके कारण हमें इसे लगाने के लिए बार-बार वॉशरूम जाना पड़ता है। ऐसे में कुछ महिलाएं अच्छे ब्रांड की लिपस्टिक का इस्तेमाल करती है ताकि वह होठो से छुटे न और लंबे समय तक चले ।

लेकिन ऐसा नहीं होता. अगर आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक नहीं टिकती है तो इसके लिए आपको ये टिप्स जरूर आजमाने चाहिए। इसके बाद आपको बार-बार टचअप करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

लिपस्टिक से पहले लिप बाम लगाएं

जब भी हम मेकअप करते हैं तो चेहरे के बाकी हिस्सों को अच्छे से मॉइस्चराइज़ करते हैं, उसी तरह हमारे होठों को भी देखभाल की ज़रूरत होती है। इसके लिए आपको लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम लगाना चाहिए। इससे आपके रूखे और फटे होंठ ठीक हो जाते हैं। इसके बाद जब आप लिपस्टिक लगाएं तो लिप बाम को टिशू पेपर की मदद से साफ कर लें। फिर लिपस्टिक लगाएं. इससे आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक आपके होठों पर टिकी रहेगी। साथ ही आपके होंठ कटे-फटे नहीं दिखेंगे।

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप प्राइमर का करे प्रयोग

अगर आप लिपस्टिक को लंबे समय तक होठों पर बरकरार रखना चाहती हैं तो इसके लिए आपको लिप प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे होंठ हाइड्रेटेड रहते हैं और लिपस्टिक को पॉलिश लुक मिलता है। इसके लिए सबसे पहले अपने हाथों पर थोड़ा सा प्राइमर लें और इसे अपने होठों पर लगाएं, इसके बाद कंसीलर लगाएं। फिर अपने होठों पर अपनी पसंद की लिपस्टिक लगाएं। इससे आपके होंठ और भी खूबसूरत दिखेंगे. इसके बाद आपकी लिपस्टिक होठों से कभी गायब नहीं होगी।

लिपस्टिक से पहले लिप लाइनर लगाएं

कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिन्हें लिप लाइनर लगाना पसंद नहीं होता। लेकिन अगर आप अपनी लिपस्टिक को लंबे समय तक बरकरार रखना चाहती हैं तो सबसे पहले होठों पर लिप लाइनर लगाएं। सबसे पहले आपको एक लिप लाइनर लेना है और फिर उससे अपने होठों की आउटलाइन बनानी है। इसके बाद इसमें लिप कलर लगाना है। इस तरीके को अपनाकर आप लिपस्टिक को लंबे समय तक सील कर पाएंगे।

इन टिप्स को आज़माएं और लिपस्टिक को लंबे समय तक बरकरार रखें। इसके लिए आप अपनी पसंद का शेड लगा सकती हैं और मेकअप लुक को पूरा कर सकती हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related