depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

जानिए अंकुरित मेथी के फायदे, शुगर को कंट्रोल में रखती है

लाइफस्टाइलजानिए अंकुरित मेथी के फायदे, शुगर को कंट्रोल में रखती है

Date:


जानिए अंकुरित मेथी के फायदे, शुगर को कंट्रोल में रखती है

लाइफस्टाइल डेस्क: मेथी का इस्तेमाल हम घर में खाना पकाने में करते है, क्योकि ये खाने का स्वाद बढ़ाता है। लेकिन क्या आपको पता है मेथी का इस्तेमाल अंकुरित करके भी किया जाता है , बल्कि अंकुरित मेथी  खाने में कड़वी नहीं लगती और हमारे शरीर के अंदर फोटोकेमिकल्स नाम के एक तत्व में इज़ाफा देती है | अंकुरित मेथी मरीज़ों की शुगर कंट्रोल करने में मदद करती है , और साथ ही मोटापा, दिल से जुड़ी बीमारियां, ब्लड प्रेशर और थायराइड जैसी तमाम बीमारियों का उपचार भी कर सकती है। 

मेथी के बीज कैसे करें अंकुरितः

पहले मेथी के सादे दाने पानी में कम से कम 4-5 बार धोएं ऐसा करने से महक कम हो जाएगी | 

फिर बीजों को पानी में भिगोकर रात भर छोड़ दें।

सुबह, पानी को सूखा दें, फिर धो ले और  एक मलमल के कपड़े में बांधकर लटका दें।

अगले दिन, कपड़ा खोलें और बीज को अच्छी तरह से साफ करें , फिर बाद में  कपड़े में बांधकर टांग दें।

पांच दिनों तक इस प्रक्रिया को करे , ऐसा करने से पांच दिनों में बीज  अंकुरित हो चुके होंगे।

Read also: एल्यूमनी कनेक्ट’- आईआईएमटी विश्वविद्यालय में लाइव सत्र आयोजित

अंकुरित मेथी के फायदे:

बाहर का खाना खाने से बीमार पड़ जाते हैं तो अंकुरित मेथी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करते है |

अंकुरित मेथी मुलायम होती है जो पचाना को बेहद आसान बना देती है | ये खून में ग्लूकोज की गति को धीमा करती है जिससे रक्त में ग्लूकोज़ का स्तर अचानक नहीं बढ़ता।

अंकुरित मेथी में प्रोटीन और निकोटीनिक नाम का एसिड होता है जो बालों को घना और मजबूत बनाता हैं। बालों की जुंए और रूसी से निजात भी दिखाती है।

अंकुरित मेथी खाने से कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है और  हार्ट अटैक का खतरा कम होता है। मेथी खाने से खून के अंदर मौजूद ट्राइग्लिसराइड्स कम होता है और  दिल से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं।  

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...