लाइफस्टाइल डेस्क। Oily Scalp Treatment – ऑयली स्कैल्प में बालों में गंदगी आसानी से जम जाती है और बाल खराब होने लगते हैं। इसीलिए महिलाएं ट्रीटमेंट और महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमल करती है। लेकिन ऑयली स्कैल्प के लिए आप घर पर भी मास्क बना सकती हैं, ये आपको काफी रहत देगा। चलिए जानते है।
इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों में शाइन आएगी और साथ ही नमी बनी रहेगी। साथ ही स्कैल्प संबंधी समस्याएं कम होगी और बाल मजबूत होते हैं।
इस मास्क को बनाने के लिए आपको 1 चम्मच बेकिंग सोडा, ½ कप सादी दही, 1 चम्मच नींबू का रस और अंडे का सफेद भाग। इन सबको लेकर आप पेस्ट बना लें। फिर लगाने से पहले बालों को सुलझा लें और मास्क को लगाएं। अब शावर कैप की मदद से बालों को कवर कर ले, फिर आधे घंटे बाद बालों को धो लें। आप इसे हफ्ते में एक बार हेयर मास्क का उपयोग करे।
इसके अलावा, आप चाहे तो 4 चम्मच एलोवेरा जेल में 3-4 बूंद नींबू के रस की मिल कर मिक्स कर लें। इसको स्कैल्प और बालों की जड़ों में लगाएं, फिर 20 मिनट बाद धो ले। हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमल करे।