depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बनाएं कटहल के पकौड़े, ये रही आसान सी रेसिपी

लाइफस्टाइलबनाएं कटहल के पकौड़े, ये रही आसान सी रेसिपी

Date:


बनाएं कटहल के पकौड़े, ये रही आसान सी रेसिपी

इस बार टी टाइम स्नैक्स में कुछ हटके बनाने का मन है तो एक बार इस खास सब्जी के पकौड़े जरूर ट्राई करें। आगे जाने इसे बनाने की आसान सी रेसिपी।

सामग्री :

 कच्चा कटहल-  आधा किलो

 नमक- स्वादानुसार

 हींग- चुटकी भर

 बेसन-एक कप

 चावल का आटा- आधा कप

 हरी मिर्च-  2 बारीक कटी हुई

 लाल मिर्च पाउडर-आधा चम्मच

 धनिया पाउडर- आधा चम्मच

 अमचूर पाउडर- आधा चम्मच

 गरम मसाला- आधा चम्मच

 अजवाइन- आधा चम्मच

 तेल- तलने के लिए

Read also: कोरोना बना लालू की रिहाई में रोड़ा

विधि : 

कटहल का छिलका छीलकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। बीज का छिलका भी निकाल दें। कुकर में कटहल, आधा कप पानी, आधा चम्मच नमक व चुटकी भर हींग डालकर मिलाएं। कुकर बंद करें और एक सीटी आने तक पकाएं। गैस बंद करें और कुकर का प्रेशर अपने-आप निकलने दें। पानी निथार लें। बड़े बर्तन में एक कप बेसन, चावल का आटा, नमक और आवश्यकतानुसार पानी की मदद से घोल तैयार कर लें। अब इस घोल में बारीक कटी हरी मिर्च, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अमचूर और गरम मसाला डाल कर अच्छी तरह से मिलाएं। 

इस घोल में एक चम्मच तेल डालकर मिलाएं। सबसे अंत में इस घोल में उबला हुआ कटहल डालकर मिलाएं। कड़ाही में तेल गर्म करें। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में बेसन में डूबे कटहल के टुकड़ों को गर्म तेल में डालें और सुनहरा होने तक दोनों ओर से तल लें। कटहल के पकौड़ों को तलते वक्त ध्यान रखें कि इसे तलने में छह से सात मिनट का वक्त लगेगा। पकौड़ों को टिश्यू पेपर पर निकाल लें ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए। इन पकौड़ों को हरी चटनी, टोमेटो सॉस या चिली सॉस के साथ पेश करें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

उर्मिला को सॉफ्ट पोर्न कहने का कंगना को नहीं कोई मलाल

देश में इन दिनों कंगना रनौत को लेकर कांग्रेस...