depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ब्रेड से बनाएं दही बड़ा, स्वाद में है बेहद लाजवाब

रसोई Bytesब्रेड से बनाएं दही बड़ा, स्वाद में है बेहद लाजवाब

Date:


ब्रेड से बनाएं दही बड़ा, स्वाद में है बेहद लाजवाब

ट्रेडिशनल डिश का स्वाद बेहद खास होता है। ऐसी ही डिश है दही बड़ा, जो उत्तर भारत के घरों में ज्यादातर बनती है। उड़द की दाल से बनने वाली इस डिश को दही में भिगोकर खाया जाता है। लेकिन इस ट्रेडिशनल डिश को बनाने के लिए पहले से तैयारी करनी पड़ती है। जिसकी वजह से इसे बनाने में वक्त लगता है। लेकिन अगर आप दही बड़ा खाने के शौकीन हैं लेकिन बनाने में वक्त नहीं खराब करना चाहते। तो ब्रेड से फटाफट दही बड़े बनाए जा सकते हैं। खाने में टेस्टी होने के साथ ही बनाने में भी आसान होते हैं। 

ब्रेड से बनाएं दही बड़ा, स्वाद में है बेहद लाजवाब
Image Source: Google

ब्रेड से दही बड़ा बनाने के लिए सामग्री

4 स्लाइस ब्रेड

3/4 कप दही

थोड़ी सी धनिया की चटनी

आवश्यकतानुसार हरी मिर्च

आवश्यकतानुसार इमली की चटनी

1 छोटा चम्मच चीनी

आवश्यकतानुसार भुना हुआ जीरा पाउडर

1 छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर

आवश्यकतानुसार नमक

1 छोटी चम्मच ड्राई मैंगो पाउडर

जरूरत के अनुसार किशमिश

1 बड़ी चम्मच धनिये के पत्ते

2 उबले हुए आलू

आवश्यकतानुसार काला नमक

दही बड़ा बनाने की रेसिपी

ब्रेड लेकर इनके भूरे किनारों को काट कर अलग रख दें। अब एक बाउल लें और आलू को मैश करें। अब इसमें हरी मिर्च, अमचूर पाउडर, किशमिश, भुना हुआ जीरा और नमक डालें। सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक तरफ रख दें। दही में चीनी मिलाकर फेंट कर किनारे रख दें। पहले जो मसाला बनाया है उससे एक बॉल बनाएं और ब्रेड स्लाइस को कवर करके उस पर कोट करें।

एक कढाही लें और उसमें थोड़ा घी डालें। आप चाहें तो तेल का इस्तेमाल भी कर सकते है। घी गर्म होने के बाद, ब्रेड के बने गोलों को डीप फ्राई कर लें। अब एक प्लेट में ब्रेड से बने इन बड़ों को निकाल लें। अब ऊपर से उसमें मीठा दही, इमली की चटनी, धनिए की चटनी, भुना जीरा पाउडर, लाल मिर्च पाउडर डालें। आप चाहें तो आखिरी में हरी धनिया की पत्ती और काला नमक डाल दें।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में निवेश को इच्छुक हैं स्विट्ज़रलैंड की कई कंपनियां

स्विट्जरलैंड की आर्थिक मामलों की मंत्री हेलेन बडलिगर ने...

बहन जी ने यूपी से घोषित किये चार प्रत्याशी, सभी मुस्लिम चेहरे

लोकसभा चुनाव में किसी भी गठबंधन के साथ न...

शेयर बाजार: शुरूआती कारोबार में 400 अंकों का हेरफेर

भारतीय शेयर बाजार बुधवार कोभारी बढ़त के साथ तो...

इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया में सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का स्कैम, राहुल

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर इन दिनों महाराष्ट्र में...