depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Gel Mask: त्‍वचा हो गयी है रूखी-सूखी? अपनाएं ये नुस्‍खे!

लाइफस्टाइलGel Mask: त्‍वचा हो गयी है रूखी-सूखी? अपनाएं ये नुस्‍खे!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Gel Mask – सर्दियों का मौसम है और इस मौसम में त्‍वचा बहुत जल्द ही रूखी-सूखी सी हो जाती है, इसका मुख्य कारण है पानी अच्छी मात्रा में नहीं पीना।

इस मौसम में लोग पानी काम ही पीते है, जिसके कारण त्‍वचा में ड्राईनेस अधिक नजर आने लगती है। ऐसे में आप जेल फेस मास्‍क का उपयोग करे, आप इसे घर पर भी बना सकते है।

जेल फेस मास्‍क (Gel Mask)

जेल फेस मास्‍क सर्दियों के लिए बेस्ट माना जाता है, ये त्‍वचा की ड्राईनेस कम कर उसे नमी देता है। चलिए जानते है की आप कौन-कौन से जेल फेस मास्‍क घर पर बना सकते है।

एलोवेरा जेल फेस मास्‍क

Gel Mask

इसके लिए आप पहले 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 विटामिन-ई कैप्सूल और 1 छोटा चम्‍मच खीरे का रस ले और इसे चेहरे पर लगाएं और 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर पानी से चेहरे को धो ले।

इसे आप हफ्ते में 3 से 4 बार भी चेहरे पर लगा सकते है। ये त्‍वचा हाइड्रेट करेगा।

रोज जेल फेस मास्‍क

Gel Mask

1 कप गुलाब की पंखुड़ियां, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल और 2 ड्रॉप्स लेमन एसेंशियल ऑयल ले। पहले गुलाब की पंखुड़ियों से रस निकाल ले, फिर एक बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब का रस, शहद और लेमन एसेंशियल ऑयल लें और मिक्‍स कर लें।

इस मिश्रण को एक शीशे की डिब्बी में रख सकते है और रात में सोने से पहले इसका प्रयोग करें।

पपाया जेल फेस मास्‍क

Gel Mask

1 बड़ा चम्‍मच पपीते का पल्प, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल और 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल ले फिर इन सबको मिक्स कर चेहरे पर लगा लें। अब इसे 15 से 20 मिनट रहने दे फिर अच्छे से चेहरे को धो ले। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। हफ्ते में 2 से 3 बार ही इस जेल का इस्तेमाल करे।

ध्यान दे, जेल मास्क का इस्तेमाल करने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर करे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...

SRH ने 20 ओवरों में जड़ दिए 277 रन

राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों...