LIC News: शेयर बाजार में धारणा है कि जब कोई संस्थागत निवेशक या फंड हाउस किसी कंपनी में स्टैक बढ़ाता है तो भविष्य में बेहतर रिटर्न पाने की उम्मीद होती है। देश की बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम LIC घरेलू शेयर बाजार में बड़ा संस्थागत निवेशक है। LIC के पास दिग्गज कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है। प्राइम इन्फोबेस डेटा के अनुसार, LIC के पास करीब 274 कंपनियों में 1 प्रतिशत से अधिक इक्विटी हिस्सेदारी है। हाल में LIC बीमा कंपनी ने बुरी तरह से गिरे 6 कंपनियों के शेयरों पर दांव लगाया है।
सितंबर में समाप्त तिमाही में QoQ आधार पर LIC ने 6 कंपनियों में स्टैक बढ़ाया है। ऐसे में इन कंपनियों के शेयरों में तेजी आने की संभावना बढ गई है।
Tata Chemical Share
टाटा केमिकल में LIC ने 2.25 प्रतिशत स्टैक बढ़ाया है। 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में टाटा केमिकल ने बीमा कंपनी की कुल 9.39 प्रतिशत हिस्सेदारी हो गई है। खबर लिखे जाने के समय टाटा केमिकल शेयर का मौजूदा भाव 954.55 रुपए है।
HDFC Bank Share
भारतीय जीवन बीमा निगम LIC ने देश के बड़े प्राइवेट बैंक HDFC में 1.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में HDFC बैंक में LIC की हिस्सेदारी 4.33 प्रतिशत हो गई है। खबर लिखे जाने के समय HDFC बैंक शेयर का मौजूदा भाव 1,507.15 रुपए है।
Deepak Nitrate Share
केमिकल सेक्टर कंपनी दीपक नाइट्रेट में LIC ने हिस्सेदारी बढ़ाई है। LIC की हिस्सेदारी 28 सितंबर से लगभग साढ़े नौ महीने में 5.02 प्रतिशत से बढ़कर 7.08 प्रतिशत हो गई है। खबर लिखे जाने के समय दीपक नाइट्रेट के शेयर का भाव 2,130 रुपए है।
Gujarat Gas Share
गुजरात गैस में LIC ने 1.99 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। 30 जून को समाप्त तिमाही में सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर की कंपनी में LIC का स्टैक 5.17 प्रतिशत हो गया। गुजरात गैस शेयर में पिछले 6 महीनों में 13 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखी गई। खबर लिखे जाने के समय गुजरात गैस के शेयर का भाव 421.90 रुपए है।
Concor Share
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में LIC ने 1.15 प्रतिशत स्टैक बढ़ाया है। कंपनी में LIC की कुल हिस्सेदारी 5.09 प्रतिशत हो गई है। खबर लिखे जाने के समय कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर का मौजूदा भाव 750.80 रुपए है।
MGL Share
महानगर गैस लिमिटेड में LIC ने 1.16 प्रतिशत हिस्सेदारी बढ़ाई है। सितंबर तिमाही में MGL में LIC की हिस्सेदारी 9.48 प्रतिशत है। खबर लिखे जाने के समय MGL शेयर भाव 1,047.40 रुपए है।