depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Joram Teaser: इस तारीख को रिलीज होगा ‘Joram’ का टीजर, मनोज बाजपेयी ने दी जानकारी

बॉलीवुडJoram Teaser: इस तारीख को रिलीज होगा 'Joram' का टीजर, मनोज बाजपेयी...

Date:

Joram Teaser: सांसे थामकर इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए अच्छी बात है। Joram फिल्म का टीजर कल रिलीज किया जाएगा। मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर वीडियो डाला है। बता दें दर्शकों को अभिनेता मनोज बाजपेयी की इस फिल्म ‘जोरम’ का बेसब्री से इंतजार है। थ्रिलर ड्रामा फिल्म से जुड़ी हर खबर पर दर्शकों की नजर है। कुछ दिन पहले निर्माताओं ने इसकी रिलीज डेट का एलान किया था। अब नया अपडेट इसके टीजर से जुड़ा हुआ सामने आया है। शुक्रवार को फिल्म टीजर रिलीज डेट का एलान किया है। अभिनेता मनोज बाजपेयी ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से टीजर को लेकर जानकारी साझा की है।

कल आएगा film Joram teaser

सांसे थामकर फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शकों को बता दें कि Joram teaser कल रिलीज होगा। मनोज बाजपेयी ने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर Joram का वीडियो साझा किया है। इसके साथ लिखा कि ‘फिल्म ‘Joram’ का टीजर कल आउट होगा’। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म Joram में एक्शन और थ्रिल का भरपूर मनोरंजन लोगों को मिलेगा। वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है, ‘माओवादी बंबई तक आ गया है। कुछ भी हो सकता है’।

पोस्ट को साझा करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा

पोस्ट को साझा करते हुए मनोज बाजपेयी ने लिखा कि, ‘अस्तित्व एक दौड़ है, और वह अपने अतीत से भाग रहा है। जबर्दस्त थ्रिलर के लिए तैयार हो जाइए! ‘जोरम’ को दुनियाभर से प्यार मिला और वह अपनी जीत का सिलसिला जारी रखने के लिए तैयार है’। बता दें कि यह फिल्म अगले महीने आठ तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। देवाशीष मखीजा के निर्देशन में बनी यह एक सर्वाइवल थ्रिलर फिल्म है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

आपको भगवान ने सजा दी है, विनेश पर बृजभूषण का वार

ओलंपियन विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के कांग्रेस पार्टी...

प्रदर्शनकारी डॉक्टरों को सुप्रीम कोर्ट का अल्टीमेटम, कल से काम पर लौटें

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज...

जिनके साथ गलत होता है कांग्रेस उनके साथ खड़ी होती है, बृजभूषण को खेड़ा का जवाब

पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के राजनीति में...

कांग्रेस के पुनरुत्थान का श्रेय राहुल गांधी को मिलना चाहिए: प्रशांत किशोर

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों टीवी चॅनेल्स पर...