depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rishabh Pant Car Accident: तड़पते रहे पंत, पैसे लूटते रहे लोग, सामने आयी चोटों की जानकारी

उत्तराखंडRishabh Pant Car Accident: तड़पते रहे पंत, पैसे लूटते रहे लोग, सामने...

Date:

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रिषभ पंत आज सड़क हादसे का शिकार हुए, इस हादसे में उनकी कार पूरी तरह जलकर राख हो गयी. उत्तराखंड में यह हादसा आज सुबह तब हुआ जब वो अपने घर रुड़की जा रहे थे. पंत इस समय देहरादून के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें काफी गंभीर चोटें आयी हैं, यह चोटे उनके क्रिकेट कैरियर पर भी असर डाल सकती हैं. उनकी चोटों के बारे में अब पूरी जानकारी सामने आ गयी है, यह जानकारी BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है.

डॉक्टरों ने कहा, कोई खतरा नहीं

BCCI ने पंत की चोटों के बारे में जो जानकारी शेयर की है उसके मुताबिक उनके सिर में दो जगह कट लगे हैं, सबसे गंभीर चोट घुटने में आयी है, उनका लिगमेंट फट गया है जो उन्हें क्रिकेट से लम्बे समय तक दूर रख सकती है. पंत की पीठ में गहरी चोट है इसके अलावा दाहिनी कलाई और टखने के साथ पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। बोर्ड के मुताबिक उनकी चोट की गंभीरता जानने के लिए उनका MRI स्कैन कराया जा रहा है. वहीँ मैक्स हॉस्पिटल से भी पंत के बारे में जानकारी दी गयी, डॉक्टरों ने कहा है घबराने की कोई बात नहीं, पंत को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, उनके पैर और कमर में चोट है, खतरे जैसी कोई बात नहीं।

तड़पते रहे पंत, पैसे लूटते रहे लोग

इस बीच इस हादसे में कार के साथ मानवीय संवेदनाओं के परखचे उड़ने की भी खबरे आ रही हैं. कहा जा रहा कि पंत जब हादसे का बाद तड़प रहे थे और कार से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे तब वहां से गुजरने वाले एक्सीडेंट के बाद बिखरे हुए रुपयों को बटोरने में जुटे हुए, बताया जा रहा है कि पंत के साथ कई लाख का कैश था जो कार हादसे के बाद बिखर कर सड़क पर आ गया था. जानकारी के मुताबिक इसी भीड़ में दो ऐसे लोग भी थे जिन्होंने पंत को पहचानकर उनकी मदद की और कार से बाहर निकला पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, बताया जा रहा है कि ऋषभ की गाड़ी में करीब तीन से चार लाख रुपए थे। कार के एक्सीडेंट होने के बाद सारे पैसे निकाला। शरीर से बह रहे खून को रोकने की कोशिश की, उन्हें ओढ़ने के लिए कम्बल दिया और अस्पताल तक भी वो दोनों युवक साथ गए. पंत के लिए ये दोनों युवक एक तरह से मसीहा की तरह वहां पहुंचे, यह दोनों युवक सुबह अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिस्टर क्लीन: करप्शन से करप्शन तक

illustration by Hasan Zaidi अमित बिश्‍नोईइंडिया अगेंस्ट करप्शन, अरे वही...

गिरावट में खुलकर चढ़ा बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार...

अब अमरीका भी पियेगा अमूल दूध

देश की अग्रणी मिल्क ब्रांड अमूल का दूध अब...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...