लाइफस्टाइल डेस्क। Winter Travel Tips – बर्फीली वादियों में छुट्टियां मानाने का अपना अलग ही मजा होता है, लेकिन साथ ही कुछ चीजों का आपको ख्याल रखना चाहिए। वरना काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है और आपकी छुट्टियां खरब भी हो सकती है। अगर आप भी बर्फीली वादियों में मजा लेना चाहते है तो इन बातों का ख्याल जरूर रखे।
इन चीजों का जरूर रखे ध्यान (Winter Travel Tips)
इन बातो का ध्यान रखे और बर्फीली वादियों में मजा करे। ये चीजे आपको बीमार नहीं होने देगी और आपको ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
गर्म पानी
ठंड में ठंडा पानी पीना आपकी सेहत पर बुरा असर डाल सकता है, खासकर बर्फीली वादियों में अगर आप ऐसा करते है तो बहुत दिक्कत हो सकती है। ये लापरवाही बिकुल न करे, अपने साथ हॉट वाटर बोतल रखे और गर्म पानी ही पिए।
अच्छे से पीएं पानी
ठंड के कारण लोग ठीक से पानी नहीं पीते है, आप अपने साथ गर्म पानी ले जाए और कम से कम 5 लीटर पानी जरूर पिए। पानी की कमी के कारण आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है और होठ भी फट सकते हैं।
गरम कपड़े
बर्फीली जगहों में ठंड माइनस डिग्री में होती है, ऐसे में अपने साथ सही तरीका के कपडे लेकर जाए। करीब 2 से 3 थर्मल कपड़े अपने साथ रखे, थर्मल ठंड से आपको बचा सकता है। साथ ही वूलन स्वेटर और पफर जैकेट भी रखें। इसके अलावा, अच्छी क्वालिटी की टोपी और स्टाल भी लेकर जाए।
वाटरप्रूफ शूज
बर्फीली जगहों के लिए वाटरप्रूफ शूज जरूर ले, क्योकि बर्फ में जूते काफी ज्यादा गिले हो जाते है ऐसे में बीमार पड़ सकते है। इसलिए वाटरप्रूफ शूज ही ख़रीदे और इन्ही का इस्तेमाल करे।
(All Image/Pixabay)