हल्द्वानी। हल्द्वानी में मकानों को खाली करने के हाईकोर्ट आदेश के बाद वहां रह रहे मुस्लिम परिवारों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। फैसले के खिलाफ मुस्लिम परिवारों के हक में कई जगहों से आवाज उठ रही है। एक तरफ राजनैतिक दल उनके समर्थन में आए हैं तो दूसरी ओर अब विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विवि में छात्रों ने विरोध किया और मार्च निकाला।
छात्रों ने कहा कि मुसलमानों के खिलाफ जिस तरह सरकार काम रही है उसको अपना रवैया बदलना होगा। दरअसल हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए हाईकोर्ट ने फैसला दिया था। जिसमें करीब 4 हजार मुस्लिम परिवार रहते हैं। इसके लिए प्रशासन ने इन मुस्लिम परिवार के मालिकों को घर खाली करने का नोटिस दिया। इस पूरे इलाके में मुस्लिम आबादी है।
हाईकोर्ट के इस फैसले को लेकर अलीगढ़ विवि के छात्रों में नाराजगी देखने को मिली। छात्रों ने इसका विरोध करते हुए पोस्टर लेकर मार्च निकाला। इसके विरोध में मार्च करने वालों का आरोप है कि इस ठंड में मां बहन और बेटियां दर्द का एहसास करा रही है। उनके सिर से छत छीने जाने का ऐलान किया जा चुका है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से इनके संरक्षण की बात की है।