depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

बाहुबली मुख्तार अंसारी से पीछा छुड़ाने की तैयारी में मायावती बोलीं, सरकार बनने पर माफियाओं पर एक्शन लेने की हिचक न रहे

उत्तराखंडबाहुबली मुख्तार अंसारी से पीछा छुड़ाने की तैयारी में मायावती बोलीं, सरकार...

Date:


बाहुबली मुख्तार अंसारी से पीछा छुड़ाने की तैयारी में मायावती बोलीं, सरकार बनने पर माफियाओं पर एक्शन लेने की हिचक न रहे

लखनऊ। कुछ महीनों बाद यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव से पूर्व बसपा नेत्री मायावती ने अहम ऐलान करते हुए कहा है कि अगले चुनाव में पार्टी किसी भी बाहुबली या माफिया को टिकट नहीं देने जा रही। मायावती ने ट्वीट में सार्वजनिक किया कि, बसपा का दृढ़संकल्प कानून द्वारा कानून का राज है और इसी संकल्प के साथ के साथ हम सूबे की तस्वीर को भी बदल देने की मंशा रखते हैं।

बसपा नेत्री ने ट्वीट में लिखा कि, हम का अगामी यूपी विधान सभा, जनरल इलेक्शन में कोशिश करेंगे कि, किसी भी माफिया या बाहुबली वगैरह को पार्टी के बैनर तले न खड़ा होने दें। ऐसे में पार्टी आजमगढ़ मंडल की मऊ विधान सभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नाम नहीं, बल्कि यूपी के पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर के नाम पर अंतिम मुहर लगायी जा रही है।

Read also; क्या सोये हाथी को जगा पाएंगी मायावती?

मायावती के मुताबिक, पब्लिक की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिशों के तहत ही लिए गए इस फैसले के कारण अब पार्टी प्रभारियों से गुजारिश है कि वह पार्टी कंडीडेट्स का चुनाव करते समय इस बात का विशेष ख्याल रखें ताकि बसपा के नेतृत्व में सरकार बनने पर ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में हिचक न हो।

सपा प्रमुख के ट्वीट में है कि, बसपा का दृढृसंकल्प कानून द्वारा कानून का राज है। ऐसे में हमारी मंशा प्रदेश की तस्वीर को सुनहरी कर देने की है, ताकि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी वाली। सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय के सूत्रवाक्य की मंशा और ध्येय भी यही है।

Read also; मायावती बोलीं, झूठा है यूपी चुनाव का प्री-पोल सर्वे

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

गिरावट में खुलकर चढ़ा बाजार

हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार...

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP...