हिमाचल की रहने वाली यामी गौतम आज इंडस्ट्री में बेहतरीन काम कर रही हैं। टीवी से फिल्मों की ओर रुख करने वाली यामी गौतम ने इंडस्ट्री में 15 साल बिताए हैं। इतने सालों में वह स्क्रीन पर कभी आईपीएस, कभी वकील तो कभी टीचर बनकर फैन्स का मनोरंजन करती नजर आई हैं। इन दिनों उनकी फिल्म ‘ओएमजी 2’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस बीच यामी गौतम ने ‘ओह माय गॉड 2’ के सर्टिफिकेट विवाद से लेकर अपने काम और निजी जिंदगी के बारे में हमसे खास बातचीत की। उन्होंने बहन सुरीली गौतम का भी जिक्र किया.
ओएमजी 2 के रिव्यू और दर्शकों के प्यार के बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?
ये अहसास बहुत अच्छा है. फैंस को हमारी मेहनत दिख रही है और वो इसको पसंद भी कर रहे है . कई लोग तो इसको अपनी जिंदगी से भी जोड़ रहे है और हमारी सराहना भी कर रहे हैं.
आपको दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी मिलने की उम्मीद थी?
जी हां, काम करते-करते आपको समझ आने लगता है कि आपकी ये फिल्म कैसी हो सकती है। जब मैं भी इस फिल्म पर काम कर रही था तो मुझे पूरा भरोसा था कि यह फैन्स को जरूर पसंद आएगी.
क्या आप ‘गदर 2’ से टकराव को लेकर घबराए हुई थी ?
देखिए, ‘गदर’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे लेकर मेरे अंदर भी एक्साइटमेंट थी। जब मैंने ‘गदर एक प्रेम कथा’ देखी तो मैं स्कूल में रही होगी। ऐसे में लाजिमी है कि इस आइकॉनिक फिल्म को लेकर फैंस के बीच क्रेज होगा। मैं ‘गदर 2′ की सफलता से भी बहुत खुश हूं।’ वहीं, ‘ओएमजी 2’ भी एक ऐसी फिल्म है, जिसके अपने दर्शक वर्ग हैं। किसी फिल्म की कमाई भी बहुत अहम हिस्सा होती है. मार्केटिंग और निर्माता तय करते हैं कि कब और कैसे रिलीज़ करना है। अब जब यह तय हो गया कि ओएमजी 2 बनाम गदर 2 रिलीज होने वाली है, तो मैं बस यही चाहती थी कि दोनों फिल्में चले और अच्छा प्रदर्शन करें। आख़िर यही तो हो रहा है.
OMG 2 को A सर्टिफिकेट मिला. इस पर काफी हंगामा हुआ. आपको क्या लगता है कि इसकी वजह से कमाई पर क्या असर पड़ा है?
हाँ, ऐसा हुआ है. दरअसल, जिस वर्ग के लिए यह फिल्म बनाई गई थी, उससे यह पूरी तरह अछूती रही है। यह फिल्म 12वीं और इसी उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। पर आप क्या कर सकते हैं? . ये फैसला सेंसर बोर्ड ने क्यों लिया ये तो मै नही बता सकती , वैसे मुझे पता लगा है कि उन्हें इस वजह से काफी सुनना भी पड़ा . इससे दर्शक भी काफी नाराज हैं.
कभी IPS, कभी वकील… धांसू कैसे चुनते हैं रोल?
हां, मैंने ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में वकील का किरदार भी निभाया है। लेकिन ‘ओह माय गॉड 2′ में रोल बिल्कुल अलग है। यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह की भूमिका निभाई है। हां, जब अलग-अलग किरदारों की बात आती है तो मैं हमेशा अपने काम में विविधता लाने की कोशिश करता हूं। मैं अपने काम में कड़ी मेहनत करता हूं. मैं आगे भी ऐसे नए और अलग किरदारों में नजर आता रहूंगा।’ अच्छी बात यह है कि मुझे लगातार ऐसे अच्छे रोल ऑफर हो रहे हैं।’