बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर के मुताबिक चर्चित कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया गया है. दोनों को पटना पुलिस ने बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बीपीएससी में सामान्यीकरण नहीं रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को पटना में दिनभर ज़ोरदार हंगामा रहा, यहाँ तक कि बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंचे खान सर ने अभ्यर्थियों के समर्थन में आवाज बुलंद की। जानकारी के मुताबिक गर्दनीबाग थाना पुलिस ने देर शाम कोचिंग संचालक खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। प्रशासन ने यह भी कहा है कि जल्द से जल्द आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को मौके से हटा दिया जाएगा। खान सर ने आंदोलनकारी अभ्यर्थियों को समर्थन देने का वादा किया था।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 10 बजे से दोपहर करीब दो बजे तक करीब चार घंटे तक पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तनातनी चली। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। दिन में हुए इस हंगामे के बाद सभी आंदोलनकारी अभ्यर्थी राजधानी के गर्दनीबाग इलाके में चल रहे धरना स्थल पर चले गए और वहां अपना धरना जारी रखा। शुक्रवार की शाम राजधानी के दो बड़े कोचिंग संचालक खान सर और गुरु रहमान भी इन अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे थे। उन्होंने कहा था कि वे छात्रों का साथ देंगे।
छात्रों के धरना में शामिल होते हुए खान सर ने कहा था कि इस लड़ाई में किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं दिया जाएगा। खान सर ने कहा कि माफिया लोग ध्यान से सुन लें कि आप जहां जाना चाहते हैं, हम यहां से वापस नहीं जाएंगे। अगर हम यहां से लौटेंगे तो सामान्यीकरण रद्द होने के बाद ही जाएंगे। माफिया लोगों को यहां से चले जाना चाहिए। वहीं छात्रों के धरना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र पढ़ेंगे भी और अपने हक की लड़ाई भी लड़ेंगे।