कानपुर। जिले के बांसमंड़ी मे लगी आग से अरबों का नुकसान हो गया है। आग पर करीब 12 घंटे बाद काबू पाया जा सका। हालांकि अभी हाइड्रोलिक फायर बिग्रेड से रेस्क्यू जारी है। बांसमंडी इलाके में लगी आग की सूचना पर डिप्टी डायरेक्टर फायर अजय कुमार गुप्ता, लखनऊ भी मौके पर पहुंच गए हैं।
उनके साथ हाइड्रोलिक फायर ब्रिगेड भी साथ थी। बताया जा रहा है कि पान मसाला दुकानदार ज्ञान चंद उर्फ छोटू साहू एआर टॉवर के अंदर सो रहा था। आग लगने के बाद से वो लापता है। जिससे परिजन परेशान हो रहे हैं। वहीं, सर्च ऑपरेशन के लिए फायर ब्रिगेड की टीम अब परिसर में दाखिल हो गई है।
सपा अध्यक्ष बोले, सरकार व्यापारियों का दे मुआवजा
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कानपुर आग पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि कपड़ा मंडी में लगी आग पहले से ही नोटबंदी, जीएसअी के छापों और मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों के लिए आर्थिक व मानसिक रूप से एक और गहरी मार है। उप्र भाजपा सरकार व्यापारियों को हुई हानि का तत्काल आकलन कर मुआवजे की तुरंत घोषणा करें। इसी के साथ दमकल की क्षमता का भी आकलन होना चाहिए।
आग पर पाया काबू
जिलाधिकारी कानपुर विशाख जी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए हमारी योजना सफल रही है। उन्होंने बताया कि रेडीमेड कपड़ा बाजार में आग लगने की विस्तृत जांच की जाएगी। साथ ही, नुकसान का आकलन भी कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
कानपुर में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि आग से हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आग लगने के कारणों की भी जांच कराई जाएगी। आग किन कारणों से लगी यह जांच का विषय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष अखिलेश के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। व्यापारियों को राजनीति सहानुभूति की जरूरत नहीं बल्कि इस समय सच्चे सहारे की जरूरत है।