depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IRCTC Retiring rooms: स्टेशन पर 100 रुपए में बुक कराए कमरा, ये हैं नियम और शर्तें

नेशनलIRCTC Retiring rooms: स्टेशन पर 100 रुपए में बुक कराए कमरा, ये...

Date:

IRCTC retiring rooms Facility: अगर ट्रेन से यात्रा करते हैं तो जानकारी काम की है। कई बार ट्रेन लेट होने के कारण स्टेशन पर घंटों इंतजार करना होता है। ट्रेन यात्रा के दौरान यात्री के लिए ट्रेन का लेट होना एक आम परेशानी है। ट्रेन यात्री समय पर स्टेशन तो पहुंच जाता है। लेकिन स्टेशन पर जानकारी मिलती है कि ट्रेन लेट है।

ऐसी स्थिति में यात्री के पास इंतजार करने के अलावा, कोई दूसरा चारा नहीं होता है। कई बार घंटों का ये इंतजार दिन निकाल देता है। ऐसे में यात्री को ट्रेन आने तक रहने का इंतजाम करना होता है। ट्रेन से सफर करते हैं तो ये काम की चीज है। आईआरसीटीसी की तरफ से रिटायरिंग कमरों की सुविधा दी जाती है। यात्रियों के लिए ये कमरे रूकने और आराम करने के काम आते हैं। अच्छी बात ये कि इस तरह के कमरे यात्रियों को होटल और लॉज जैसे महंगे खर्चें से बचाने में मदद करते हैं।

IRCTC के कमरे कैसे करक बुक

रेल यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम सुविधा देश के लगभग सभी बड़े रेलवे स्टेशन पर है। इन रिटायरिंग रूम बुकिंग और रिजर्वेशन स्लॉट को आईआरसीटीसी की वेबसाइट (https://www.rr.irctctourism.com/#/faq) पर चेक किया जा सकता है। वेबसाइट पर रिटायरिंग रूम से जुड़े सवालों के जवाब आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा, ऑफलाइन रिजर्वेशन के लिए अपने रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर इससे जुड़ी जानकारी ली जा सकती हैं।

घंटों के लिए कर सकते हैं रूम बुक?

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार रेल यात्री 1 घंटे से लेकर 48 घंटों तक की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, इन रूम को आरएसी और कन्फर्म्ड टिकट पर ही बुक किया जा सकता है। वेटिंग टिकट पर इन कमरों की बुकिंग नहीं होती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related