depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा Mamaearth की कंपनी Honasa Consumer Eyes का IPO

बिज़नेसIPO: 31 अक्टूबर को खुलेगा Mamaearth की कंपनी Honasa Consumer Eyes का...

Date:

Honasa Consumer IPO: शेयर बाजार में मामाअर्थ अपना IPO लॉन्च करने जा रही है। कंपनी 31 अक्टूबर 2023 को अपना IPO निवेशकों के लिए खोल रही है। इस IPO का प्राइस बैंड 308 रुपए से 324 रुपए प्रति शेयर है। होनासा कंज्यूमर लिमिटेड को मामाअर्थ ने खरीद लिया है। कंपनी 365 करोड़ रुपये का IPO जारी कर रहा है।

IPO 2 नवंबर 2023 को बंद होगा

31 अक्टूबर 2023 को होनासा कंज्यूमर लिमिटेड का IPO बाजार में आ रहा है। मामाअर्थ (Mamaearth) और द डार्मा कंपनी के द्वारा खरीदी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड (Honasa Consumer Ltd) निवेशकों के लिए IPO लॉन्च करने वाला है। कंपनी निवेशकों के लिए 31 अक्टूबर 2023 को IPO लॉन्च करेगी। यह IPO 2 नवंबर 2023 को बंद होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए 30 अक्टूबर 2023 को IPO खुलेगा।

IPO के बारे में

कंपनी ने अपने IPO प्राइस बैंड 308 रुपए से 324 रुपए प्रति शेयर तय किया है। कंपनी 365 करोड़ रुपए का IPO जारी कर रही है। कंपनी ऑफर फॉर सेल में 4.12 करोड़ शेयरों को जारी करेगा। मामाअर्थ IPO का लॉट साइज 46 इक्विटी है। इसका मतलब है कि निवेशकों को इस आईपीओ में निवेश करने के लिए कम से कम 46 शेयर और अधिकतम 46 इक्विटी के गुणकों में निवेश कर सकते हैं।
कंपनी IPO कम से कम 75 फीसद शेयर क्यूआईबी, 15 फीसद एनआईआई और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व किए हैं। कंपनी अपने कर्मचारी को 30 रुपए की छूट देंगे।

IPO का उद्देश्य

कंपनी IPO से जुटाए राशि का इस्तेमाल ब्रांड के विज्ञापन खर्चों, नए विशिष्ट ब्रांड आउटलेट, नए सैलून स्थापित करने के लिए करेगी। इसके अलावा कंपनी बीब्लंट में निवेश, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और कई वित्तीय कामों के लिए इस्तेमाल करेंगी। कंपनी जागरुकता के लिए इसका इस्तेमाल करेगा। सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, जेएम फाइनेंशियल और जेपी मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्टेड होंगे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

लेबनान में घुसी इस्राइली सेना के दो जवानों की मौत, 18 घायल, पीछे हटने को मजबूर

इज़रायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह ओदैसेह शहर...

इजराइल पर ईरानी मिज़ाइलों की बौछार

ईरान ने इजरायल पर कल रात सैकड़ों बैलिस्टिक मिसाइलें...