Ayodhya: इन दिनों अयोध्या देश विदेश में सुर्खियों में हैं। अयोध्या में रामलला के विराजमान होने की तारीख निर्धारित हो गई है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या के नए मंदिर में रामलला विराजेंगे। इसी बीच फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत भी अयोध्या पहुंचीं हैं। कंगना राणावत ने अयोध्या में रामलला के दर्शन कर उनका आर्शिवाद लिया। इस दौरान राम मंदिर के वीआईपी गेट नंबर 11 से राम जन्मभूमि परिसर में फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने प्रवेश किया।
कड़ी सुरक्षा के बीच कंगना राणावत का काफिला रामलला के मंदिर के लिए निकला। इस दौरान कंगना ने कहा मेरी तेजस फिल्म में अयोध्या और राम मंदिर दिखेगा। उन्होंने कहा कि 600 सालों के संघर्ष और लाखों हिंदुओं के बलिदान के बाद मंदिर बन रहा है। ये हमारे लिए येरुशलम, मक्का मदीना से अधिक महत्वपूर्ण है।
600 साल का संघर्ष यदि साकार हो रहा
अयोध्या पहुंची फिल्म अभिनेत्री कंगना राणावत ने कहा कि कई सारे महान लोगों की जान चली गई मंदिर को देखने के लिए। राम मंदिर के लिए कारसेवकों ने अपनी जान दी है। 600 साल का संघर्ष यदि साकार हो रहा है तो मोदी सरकार की वजह से, योगी आदित्यनाथ ने भी राम मंदिर के लिए किया है बहुत ज्यादा संघर्ष। उन्होंने कहा कि सृष्टि के नायक की जन्मभूमि जिसकी करोड़ों लोगों से जुड़ी है आस्था, हिंदुओं के लिए सबसे बड़ा तीर्थ स्थान है अयोध्या।
22 जनवरी को यह सौभाग्यपूर्ण दिन है आ रहा
भव्य मंदिर की कामना सदियों से हिंदू करते आए हैं। उसको हम लोग देखेंगे, अयोध्या सनातन संस्कृति की पूरे विश्व में खूबसूरत पहचान बन जाएगा। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को यह सौभाग्यपूर्ण दिन है आ रहा है। कंगना राणावत ने कहा कि हमारी फिल्म तेजस्व में राम मंदिर की अहम भूमिका है। हम लोइ इसके लिए अयोध्या आए हैं। इस दौरान कंगना राणावत ने जय श्री राम के साथ मीडिया का अभिवादन किया।