ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया है। स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने स्टार्क पर बहुत बड़ी दांव खेला है। कोलकाता ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है। स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता और गुजरात टाइटंस में रेस लगी थी। वहीँ ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में खेले गए वनडे में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस पर खूब पैसा बरसा और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 20.50 करोड़ में अपने साथ जोड़ लिया है। वह आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने. पिछले सीजन में 18.50 करोड़ के बिके सैम करन को कमिंस ने पीछे छोड़ा लेकिन कमिंस को उनकी टीम के स्टार्क ने पीछे छोड़ दिया.
मिचेल स्टार्क पूरे 9 साल बाद आईपीएल में वापसी करेंगे स्टार्क ने अपना आखिरी आईपीएल सीजन 2015 में खेला था। 2014 के सीज़न में स्टार्क ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए डेब्यू किया था और अपना आखिरी सीजन आरसीबी के लिए 2015 में खेला था। इसके बाद स्टार्क ने आईपीएल खेलने से मना कर दिया था। अब 9 साल बाद जब उन्होंने आईपीएल में वापसी की है तो केकेआर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है. तो इन खिलाडियों ने 44 करोड़ रूपये अपने नाम कर लिए. ऑस्ट्रेलिया के मैथू हेड को हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा, वहीँ स्टीवन स्मिथ को कोई खरीदार नहीं मिला।
मिचेल स्टार्क को इतनी बड़ी रकम मिलने की वजह आईसीसी विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने में उनकी अहम भूमिका बताई जा रही है। मिचेल स्टार्क को खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाईट राइडर्स में रेस लगी थी, दोनों ही फ्रैंचाइज़ी स्टार्क को हर हाल में खरीदना चाह रही थीं और अंत में आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए केकेआर ने उन्हें टीम में शामिल कर लिया।