नई दिल्ली। भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने बिट्रेन के प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रच दिया है। ऋषि सुनक ने प्रतिद्वंदी पेनी मोर्डट को हराकर जीत हासिल की है। ऋषि सुनक को 193 सांसदों का समर्थन मिला जबकि पेनी मोर्डट के पास केवल 26 सांसदों का समर्थन था। सुनक से काफी पीछे रहने के बाद पेनी मोर्डट ने खुद से अपना नाम वापस ले लिया। ऋषि सुनक ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री होंगे। सुनक 28 अक्टूबर को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे।
इससे पहले ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से खुद को अलग कर लिया था। जिसके बाद ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री और वर्तमान में चुने गए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने जॉनसन की प्रशंसा की। लिज ट्रस ने गुरुवार 20 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के चुनाव के लिए सरगर्मी तेज हो गई थी। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद शुरू से भारतीय मूल के ऋषि सुनक को फायदा दिखाई दे रहा था। जिसमें वह प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहे थे।
ब्रिटेन की राजनीति के लिए ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना बहुत खास है। क्योंकि पिछले तीन महीनों में ऋषि सुनक ब्रिटेन के तीसरे प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। इससे पहले बोरिस जॉनसन ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया। जिसके बाद ऋषि सुनक को मात देते हुए लिज ट्रस प्रधानमंत्री बनी, लेकिन आर्थिक फैसले और अहम सिपहसालारों के इस्तीफों के कारण लिज को मात्र 45 दिन में इस्तीफा देना पड़ा। हालांकि नए प्रधानमंत्री के पद संभालने तक वह ब्रिटेन की कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेंगी।