लाइफस्टाइल डेस्क। Indore एक बेहद सुन्दर पर्यटन स्थल है, यहां घूमने के साथ – साथ स्थानीय खानपान का स्वाद और स्थानीय बाजारों का अलग मजा है। खासकर, अगर आप इंदौर जाएं तो यहां के आधी रात तक खुले रहने वाले सराफा बाजार में जरूर घूमे। चलिए आपको बताते है इन लेट नाइट मार्केट के बारे में।
इंदौर की सराफा बाजार
इंदौर की सराफा बाजार रात में 9 बजे खुलती है, ये एक स्ट्रीट फूड मार्केट है। ये रात में 9 बजे से लेकर सुबह चार बजे तक खुली रहती है। आपको जानकर हैरानी होगी की यहां आधी रात में बहुत भीड़ देखने को मिलती है। खानपान के शौकीन है तो इस सराफा बाजार में जरूर घूमे।
यहां आपको सिर्फ शाकाहारी व्यंजन मिलेगा, इसलिए शाकाहारी लोगों के लिए ये जगह बेस्ट है। यहां राजस्थानी, गुजराती और महाराष्ट्रीय व्यंजनों का लुत्फ आप ले सकते है।
बता दे, इस बाजार का इतिहास 100 साल पुराना है, सराफा व्यापारियों ने इस बाजार का प्रोत्साहन किया ताकि रात के वक्त दुकानों की सुरक्षा हो सके। यहां आप कम पैसों में लजीज व्यंजन का मजा ले सकते है।
सराफा बाजार जाएं तो आसपास घूमने के लिए राजवाड़ा, शीश महल, लाल बाग पैलेस समेत पर्यटन स्थलों को घूम सकते हैं।
(Image/Pixabay)