‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 39 वें दिन बुधवार को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर पहुंची। राहुल गाँधी इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से एक नारा निकला था कि नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है। यह देश नफरत और हिंसा का नहीं, बल्कि मोहब्बत और भाईचारे का देश है। राहुल गाँधी ने लोगों से कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के बाद जातीय जनगणना के बाद आर्थिक जनगणना भी कराइ जाएगी।
राहुल गांधी ने कहा कि देश का आम आदमी ही देश की शक्ति बढ़ाता है, लेकिन भाजपा देश के 90 प्रतिशत लोगों के हक को छीन रही है, आप लोगों का हक छीनकर मोदी जी के उद्योगपति मित्रों को दिया जा रहा है, दलित – आदिवासियों और पिछड़ों & आदिवासियों की की भागीदारी खत्म कर रही, इसलिए मैने देश के आम आदमी के साथ न्याय के लिए जातीय जनगणना की बात कही है, हिंदुस्तान के विकास के लिए जातीय जनगणना क्रांतिकारी कदम होगा, हमारी कांग्रेस की सरकार बनने पर हम पूरे देश में जाति जनगणना लागू करेंगे, इससे ही लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा और इसके बाद देश में आर्थिक जनगणना भी कराएंगे इससे पता लगेगा कि किसकी कितनी आबादी है और किसके हाथों में कितना धन है।,
अग्निवीर योजना पर सवाल खड़ा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को सेना में भर्ती करने से रोकने की साजिश है, मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर SC, ST और OBC वर्ग के युवाओं का सेना में जाने का रास्ता बंद कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी नहीं चाहते कि देश के पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और सामान्य वर्ग के गरीबों को रोजगार मिले। राहुल ने कहा कि अग्निवीर को ना पेंशन मिलेगी और ना शहीद का दर्जा मिलेगा। चार साल बाद अग्निवीर को नौकरी से निकाल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश में रोज पेपर लीक हो रहे हैं,प्रदेश के युवा सालों तैयारी करते हैं, पैसा खर्चे करते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है, आज आलम यह है आप इन प्रतियोगी परीक्षाओं को पास नहीं कर सकते सिर्फ पैसे वाला पास कर सकता है, मोदी का भारत सिर्फ अमीरों के लिए है.