अमित बिश्नोई
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया. आईसीसी विश्व कप 2023 की दो बड़ी दावेदार टीमें। मुकाबला आज चेन्नई के उमस भरे और ओस वाले माहौल में. दोनों टीमों का इस विश्व कप में पहला मुकाबला जिसका सीधा मतलब ये हुआ कि दो बड़ी टीमों में से किसी एक की आज जीत से शुरुआत होगी तो किसी को हार के साथ इस विश्व कप में आगे बढ़ना होगा, इसका मतलब ये भी हुआ कि दोनों ही टीमें जीत के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा देंगी क्योंकि इतने बड़े टूर्नामेंट में हर टीम जीत के साथ ही आगे बढ़ना चाहती है, अब देखना है जीत के साथ पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया आगे बढ़ेगी या फिर अपने तीसरे खिताब का पिछले 12 सालों से इंतज़ार कर रही टीम इंडिया।
इस विश्व कप के पिछले चार मैचों को अगर हम देखें तो हमें एकतरफा मैच नज़र आएंगे। चारों मैचों का नतीजा बड़े मार्जिन से आया है लेकिन चेन्नई में ऐसा होगा? शायद मुश्किल है. अबतक चारों मैचों में बल्लेबाज़ों की बल्ले बल्ले रही है और गेंदबाज़ बेबस से नज़र आये हैं. सिर्फ दो मैचों में ही पांच शतक बन गए. अब क्या चेन्नई में भी यही सिलसिला जारी रहेगा, देखने वाली बात होगी। अगर ये सिलसिला जारी रहे तो भी कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी क्योंकि भारत हो या ऑस्ट्रेलिया, दोनों ही टीमों में शतकवीरों की कोई कमी नहीं।
मैच का रिजल्ट क्या रहेगा, इसके बारे में कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन मेज़बान होने के नाते और खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम इंडिया को थोड़ी बढ़त पर देखा जा सकता है. टीम कॉम्बिनेशन पर दोनों टीमें ज़रूर थोड़ा असमंजस में दिख रही हैं. असमंजस में इसलिए क्योंकि दोनों ही टीमों के पास बेहतरीन खिलड़ियों की फ़ौज है, दोनों ही टीमें पहले मैच में विंनिंग कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहती हैं और दोनों की यही प्रॉब्लम है कि फाइनल टीम में किसे इन किया जाय और किसे आउट।
जहाँ तक टीम इंडिया की बात है तो कल की प्रेस कांफ्रेंस में रोहित शर्मा ने टीम के खिलाडियों की जो अपडेट दी उसके मुताबिक शुभमन आज के मैच में नहीं हैं और ईशान किशन शायद रोहित के साथ पारी शुरू करते हुए नज़र आ सकते हैं। हालाँकि कोच और कप्तान दोनों ने शुभमन को रूल आउट नहीं किया है, सिर्फ बीमार बताया है. शुभमन कई दिनों से प्रैक्टिस से भी दूर हैं और नेट्स पर ईशान पसीना बहाते हुए नज़र आये हैं. शुभमन अगर नहीं खेलते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक झटके से कम नहीं होगा, हालाँकि बड़ी टीमें ऐसे झटकों को झेलना जानती हैं और उनके पास विकल्प भी तैयार रहता है. टीम में सूर्यकुमार को जगह मिलती है या नहीं, ये भी एक सवाल है क्योंकि श्रेयस अय्यर का खेलना तो तय माना जा रहा है.
स्पिन आलराउंडर्स में जडेजा के साथ अश्विन का खेलना भी तय माना जा रहा है, सवाल कुलदीप का है जो इन दिनों लगातार विकेट निकाल रहे हैं। कुलदीप तभी खेलेंगे जब भारत तीन स्पिनर्स के साथ जायेगा। तीन स्पिनर्स का मतलब मोहम्मद शामी को जगह नहीं मिलेगी। कुलदीप को लेकर भी बात चल रही है कि वो पूरी तरह फिट हैं या नहीं क्योंकि परसों वो नेट प्रैक्टिस में नहीं थे. गावस्कर जैसे महान बल्लेबाज़ भी दो स्पिनर्स में कुलदीप को जगह नहीं दे रहे हैं. बता दें कि ये सिर्फ आज ऑस्ट्रेलिया के मैच की बात हो रही है. रोहित ने भी प्रेस कांफ्रेंस में यही कहा था कि टीम में आठ नौ खिलाडियों की जगह तो पक्की है, फैसला सिर्फ एक दो खिलाड़ियों पर ही करना है और वो फैसला कुलदीप और सूर्या को लेकर ही हो सकता है.
कंगारुओं की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस बेफिक्र नज़र आये, उन्होंने पिच पर पूछे गए सवाल को भी हंसी में उड़ाते हुए कहा कि ये सब मुझे समझ में नहीं आता, पिच जैसी भी होगी खेल लेंगे। कमिंस का ये बयान ऑस्ट्रेलिया के DNA को दर्शाता है जिसमें हमेशा आक्रामकता रहती है. ऑस्ट्रेलिया के ज़्यादातर खिलाड़ी भारतीय पिचों और यहाँ मौसम व माहौल से वाकिफ हैं क्योंकि वो आईपीएल में खेलते हैं. फिर वो चाहे वार्नर हों, स्टीव स्मिथ हों, कैमेरून ग्रीन हों , स्टोइनिस हों, स्टार्क हो या ज़म्पा। ऐसे खिलाडियों की एक लम्बी फेहरिस्त है.
आज के मैच में टॉस की भी बड़ी भूमिका होगी क्योंकि अन्य वेन्यूज की तुलना में चेन्नई में ड्यू फैक्टर ज़्यादा असर करता है जो बाद में गेंदबाज़ी करने वाली टीम को परेशान करता है और बल्लेबाज़ी थोड़ा आसान हो जाती है. चेन्नई में इन दिनों गर्मी भले ही थोड़ी कम हो लेकिन उमस का लेवल बहुत हाई है. नेट प्रैक्टिस के दौरान फील्डिंग प्रैक्टिस करने वाले भारतीय खिलाडियों का तौलिये का इस्तेमाल करता हुआ देखा गया जिसका साफ़ मतलब हुआ कि चेन्नई में टॉस अहम भूमिका निभाने वाला है. तो स्टेज सेट हो चुका है, शो शुरू होने में कुछ ही घंटे बाकी हैं, देखना है कि जीत के साथ इस विश्व कप में कौन आगे बढ़ेगा? उम्मीद करना चाहिए कि आज लोगों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।